त्योहारी मौसम के बाद कर्नाटक में पहली से पांचवीं तक के स्कूल फिर से खोलने पर फैसला : मंत्री

By भाषा | Updated: October 3, 2021 17:37 IST2021-10-03T17:37:45+5:302021-10-03T17:37:45+5:30

Decision on reopening schools from class 1st to 5th in Karnataka after festive season: Minister | त्योहारी मौसम के बाद कर्नाटक में पहली से पांचवीं तक के स्कूल फिर से खोलने पर फैसला : मंत्री

त्योहारी मौसम के बाद कर्नाटक में पहली से पांचवीं तक के स्कूल फिर से खोलने पर फैसला : मंत्री

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने रविवार को कहा कि प्रदेश में कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को फिर से खोलने के संदर्भ में फैसला त्योहारी मौसम के बाद लिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को फिर से “हड़बड़ी” में नहीं खोला है बल्कि अभिभावकों व विशेषज्ञों से चर्चा के बाद चरणबद्ध रूप में खोला है।

सुधाकर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि पहले उच्च शिक्षा संस्थान फिर से खोले गए, फिर स्नातक तक की कक्षाएं शुरू की गईं और उसके बाद कक्षा नौ से 12 और कक्षा छह से आठ के लिये विद्यालयों को खोला गया।

उन्होंने कहा, “हम त्योहारी मौसम के बाद इस बारे में फैसला लेंगे। दशहरे की छुट्टियां खत्म होने दीजिए।”

सुधाकर ने कहा कि परामर्श और मंत्रिमंडल के फैसले के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision on reopening schools from class 1st to 5th in Karnataka after festive season: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे