लाइव न्यूज़ :

अंक दिए जाने के तरीकों की सीबीएसई की ओर से घोषणा के बाद ही बोर्ड परीक्षा पर फैसला : सरमा

By भाषा | Updated: June 3, 2021 18:12 IST

Open in App

नयी दिल्ली तीन जून असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करने पर अंतिम फैसला केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से विद्यार्थियों को अंक प्रदान करने के तौर-तरीकों की घोषणा के बाद ही किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी आए सरमा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि असम के सभी पात्र लोगों को इस वर्ष दिसंबर के अंत तक कोविड रोधी टीके लगा दिए जाएंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी, सरमा ने कहा कि इस मामले पर अंतिम फैसला सभी पक्षों और हितधारकों से सलाह-मशविरा करने के बाद ही किया जाएगा, क्योंकि यह विषय विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच केन्द्र सरकार ने मंगलवार को सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि छात्रों के हित में यह निर्णय लिया गया है और परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में व्याप्त चिंता को समाप्त किया जाना चाहिए।

सरमा ने कहा, “ हम प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं। हम सीबीएसई की ओर से विद्यार्थियों को अंक प्रदान करने के तौर-तरीकों की घोषणा का इंतजार करेंगे। हमें अभिभावक के रूप में व्यावहारिक निर्णय लेना होगा और उन छात्रों का भी विशेष रूप से ध्यान में रखना होगा जो मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं तथा उनके लिए प्रवेश के मानदंड क्या होंगे।’’

असम में सक्रिय उग्रवादी समूहों के साथ शांति वार्ता को लेकर सरमा ने कहा कि अगले सप्ताह कार्बी आंगलोंग जिले में एक उग्रवादी संगठन के साथ शांति समझौता किया जाएगा।

असम के सबसे बड़े उग्रवादी संगठन उल्फा के साथ शांति वार्ता करने के सवाल पर सरमा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के रूप में मंत्री भारत की संप्रभुता की रक्षा करने की शपथ ली लेते हें और इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते शांति वार्ता को लेकर वह हरसंभव प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम को मई के महीने में कोविड रोधी टीके की 13 लाख खुराक मिलीं थीं जबकि जून और जुलाई में क्रमश: 19 और 35 लाख खुराक मिलने की उम्मीद है।

कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात एक चिकित्सक पर हाल में हुए हमले को लेकर सरमा ने कहा कि इस मामले में सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानून के मुताबिक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सरमा ने अपने चार दिवसीय दिल्ली दौरे में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई अन्य लोगों से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतआतंकी मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान अमजिद अली, पुलिस ने शहादत को किया सलाम

भारतमहिला डॉक्टर का हिजाब हाथों से खींचकर हटाने से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष हमलावर

भारतबिहार मंत्रिपरिषद से नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, नीतीश सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे

कारोबारभोपाल-इंदौर मेट्रो रेल परियोजनाः संचालन और रखरखाव के लिए 90 67 करोड़ रुपये, अपर नर्मदा, राघवपुर और बसानिया परियोजनाओं के लिए 1,782 करोड़ रुपये

क्रिकेटIPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें

भारत अधिक खबरें

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतSIR in West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की SIR ड्राफ्ट लिस्ट, 58 लाख से ज्यादा नाम कटे, जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का तरीका

भारतENG VS AUS Ashes 2025-26: तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ कप्तान नहीं, कमिंस संभालेंगे कमान, सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, देखिए प्लेइंग इलेवन

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत