कर्ज में डूबे किसान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर जहर खाकर जान दे दी
By भाषा | Updated: December 18, 2021 23:06 IST2021-12-18T23:06:45+5:302021-12-18T23:06:45+5:30

कर्ज में डूबे किसान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर जहर खाकर जान दे दी
इटावा (उप्र) 18 दिसंबर इटावा जिले में कर्ज में डूबे किसान ने कथित तौर पर शनिवार को अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और स्वयं जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जिले के जसवंत नगर कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला नरिया मे शनिवार सुबह किसान रजनीश कुमार दुबे (33) ने अपनी पत्नी कंचन (25) की गला दबाकर हत्या कर दी तथा स्वयं जहरीला पदार्थ खा लिया।
उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर रजनीश को बेहोशी की हालत मे सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में दोपहर बाद उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। कुमार ने बताया कि रजनीश ने एक बैंक से कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए अपनी जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया था। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।