इंदौर में नकली शराब पीने से मरने वालों की तादाद बढ़कर पांच हुई
By भाषा | Updated: August 6, 2021 17:01 IST2021-08-06T17:01:41+5:302021-08-06T17:01:41+5:30

इंदौर में नकली शराब पीने से मरने वालों की तादाद बढ़कर पांच हुई
इंदौर (मध्य प्रदेश), छह अगस्त इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 38 वर्षीय बैंक कैशियर के शुक्रवार को दम तोड़ने के बाद कथित तौर पर नकली शराब पीने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
बाणगंगा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मोहन सिंह (38) की शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह एक बैंक में कैशियर थे।
उन्होंने बताया कि मरीमाता इलाके के एक बार में 24 जुलाई को शराब पीने के बाद सिंह की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस बीच, पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बताया कि पखवाड़े भर के भीतर शहर के दो बार में शराब पीने के अलग-अलग घटनाक्रमों में चार अन्य लोगों की भी मौत हो चुकी है। इनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि शराब पीने के बाद दम तोड़ने वाले इन लोगों ने एक ही ब्रांड की कथित तौर पर नकली व्हिस्की का सेवन किया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नकली शराब कांड में दोनों बारों के संचालकों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले में विस्तृत जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।