भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30 हजार पार, मामलों की संख्या 12.5 लाख से ज्यादा

By निखिल वर्मा | Published: July 23, 2020 07:51 PM2020-07-23T19:51:37+5:302020-07-23T20:28:32+5:30

भारत में लगातार 8वें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

Death toll from corona virus in India crosses 30 thousand, cases exceed 12.5 lakh | भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 30 हजार पार, मामलों की संख्या 12.5 लाख से ज्यादा

कोरोना वायरस के केसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया भर में तीसरे नंबर पर है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में कोरोना वायरस से अबतक 212 की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 31691 हुएपिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 29,557 मरीज ठीक हुए

भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या 12.5 लाख पार पहुंच गई है। कोविड-19 की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 30 हजार पार पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में 431,564 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 796,206 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 35 और लोगों की मृत्यु के साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 1298 हो गयी है। इस अवधि में राज्य में 2529 नये मरीज भी पाये गये हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 35 और लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1298 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 2529 नये मरीज मिले हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 35803 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस प्रकार कुल 21003 मामले अभी उपचाराधीन हैं।

बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 212 की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 212 हो गयी है । प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 31691 पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में दो-दो व्यक्तियों की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 212 हो गयी।

Web Title: Death toll from corona virus in India crosses 30 thousand, cases exceed 12.5 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे