उप्र में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 8,136 पहुंची
By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:13 IST2020-12-17T20:13:48+5:302020-12-17T20:13:48+5:30

उप्र में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 8,136 पहुंची
लखनऊ, 17 दिसंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 8,136 पहुंच गयी है जबकि इस महामारी के 1,539 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,70,789 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस समय 18,150 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक प्रदेश में 5,44,503 लोग ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।