नोएडा में पेट्रोकेमिकल कंपनी के डीजल टैंक में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत

By भाषा | Published: October 13, 2021 12:42 PM2021-10-13T12:42:15+5:302021-10-13T12:42:15+5:30

Death of two laborers who came to clean the diesel tank of a petrochemical company in Noida | नोएडा में पेट्रोकेमिकल कंपनी के डीजल टैंक में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत

नोएडा में पेट्रोकेमिकल कंपनी के डीजल टैंक में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत

नोएडा, 13 अक्टूबर थाना कासना क्षेत्र के साइट-5 स्थित जगदंबा पेट्रोकेमिकल कंपनी में मंगलवार की देर रात को डीजल टैंक की सफाई के लिए टैंक के अंदर घुसे चार मजदूर दम घुटने से बेहोश हो गए। इस घटना में दो की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में परिजन की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के मालिक तथा ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विशाल पांडे ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के साइट-5 में जगदंबा पेट्रो केमिकल फैक्टरी है। उक्त कंपनी के डीजल टैंक की सफाई के लिए मंगलवार की देर रात को ठेकेदार हेमंत की तरफ से चार मजदूर पंकज, रामदेव, रविंद्र और रमेश अंदर घुसे।

उन्होंने बताया कि टैंक की सफाई करते समय चारों अंदर हीमजदूर बेहोश हो गए। घटना की सूचना पर कंपनी के अन्य लोगों ने उन्हें टैंक से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने पंकज और रामदेव को मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार हेमंत एवं कंपनी के मालिक सुरेंद्र गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of two laborers who came to clean the diesel tank of a petrochemical company in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे