गुजरात से ओडिशा लौट रहे प्रवासी कामगार की मौत

By भाषा | Published: April 20, 2021 09:10 PM2021-04-20T21:10:18+5:302021-04-20T21:10:18+5:30

Death of migrant worker returning from Gujarat to Odisha | गुजरात से ओडिशा लौट रहे प्रवासी कामगार की मौत

गुजरात से ओडिशा लौट रहे प्रवासी कामगार की मौत

बेहरामपुर (ओडिशा), 20 अप्रैल गुजरात के सूरत से ओडिशा के गंजाम जिले में लौट रहे 39 वर्षीय प्रवासी कामगार की मौत हो गई। गवर्मेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

जीआरपी कर्मियों ने मंगलवार सुबह बेहरामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन से कामगार का शव बरामद किया। मृतक की पहचान गंजाम ब्लॉक के खंडादेवली गांव के निवासी विश्वनाथ जेना के रूप में हुई है।

जीआरपी बेहरामपुर की प्रभारी निरीक्षक ज्योति प्रकाश नायक ने कहा, ''हम कोविड-19 के चलते उसकी मौत की बात से इनकार नहीं कर सकते। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत का सटीक कारण पता चल पाएगा। कोविड-19 दिशा-निर्देशों के साथ पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।''

जेना ने कहा, ''सूरत से जब उसने यात्रा शुरू की थी तब उसकी स्थिति सामान्य थी। लेकिन ट्रेन में दस्त आने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। सोमवार रात उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death of migrant worker returning from Gujarat to Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे