सगी बहनों की मौत मामला : दो पत्रकारों पर ‘झूठी खबर’ प्रसारित करने का मुकदमा

By भाषा | Published: November 18, 2020 09:43 PM2020-11-18T21:43:50+5:302020-11-18T21:43:50+5:30

Death case of real sisters: two journalists sued for spreading 'false news' | सगी बहनों की मौत मामला : दो पत्रकारों पर ‘झूठी खबर’ प्रसारित करने का मुकदमा

सगी बहनों की मौत मामला : दो पत्रकारों पर ‘झूठी खबर’ प्रसारित करने का मुकदमा

फतेहपुर (उप्र), 18 नवंबर फतेहपुर जिले के असोथर क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों की मौत के मामले में बुधवार को पुलिस ने दो टीवी चैनलों के स्थानीय संवाददाताओं के खिलाफ ‘झूठी खबर’ प्रसारित कर दो वर्गों के बीच कटुता पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन पत्रकारों पर तालाब में डूब गयी दो लड़कियों के मामले में बलात्कार और उनकी आंखें फोड़ने जैसी झूठी खबर चलाने का आरोप है

उन्होंने कहा कि ‘ऑटोप्सी’ रिपोर्ट के अनुसार बारह और आठ साल की दोनों बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हुयी थी जब वे पानी में सिंघाड़ा लाने गयी थीं।

अधिकारी ने कहा कि असोथर थाने के प्रभारी निरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह की तहरीर पर धारा सिंह यादव और एक अन्य पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस बारे में पूछे जाने पर धारा सिंह यादव ने कहा, "जो भी खबर चैनल पर चलाई गई थी, वह पीड़ित परिवार के बयानों पर आधारित है। जिनके साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। पुलिस ने उत्पीड़न करने की नीयत से फर्जी मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death case of real sisters: two journalists sued for spreading 'false news'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे