एक कंपनी के लिए काम कर रहे एक गार्ड पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 28, 2020 15:08 IST2020-12-28T15:08:36+5:302020-12-28T15:08:36+5:30

एक कंपनी के लिए काम कर रहे एक गार्ड पर जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 28 दिसंबर (भाषा ) नोएडा के रबूपुरा थानाक्षेत्र में मुरादगढी के पास एक कंपनी के लिए कार्यरत गार्ड पर बीती रात आधा दर्जन लोगों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने के सिलसिले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यहां मुराद गढ़ी गांव के पास एक कंपनी के निर्माणाधीन भवन के लिए गार्ड के रूप में काम करने वाले रामप्रवेश के पर बीती रात कपिल आदि आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
यमुना एक्सप्रेसवे द्वारा मुराद गढ़ी गांव के पास कंपनियों के लिए प्लाट आवंटित किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।