'मिग-29के' विमान के दुर्घटना स्थल के पास से शव बरामद, लापता पायलट का शव होने की आशंका

By भाषा | Published: December 7, 2020 08:23 PM2020-12-07T20:23:52+5:302020-12-07T20:23:52+5:30

Dead body recovered from near accident site of 'MiG-29K' aircraft, feared dead missing pilot's body | 'मिग-29के' विमान के दुर्घटना स्थल के पास से शव बरामद, लापता पायलट का शव होने की आशंका

'मिग-29के' विमान के दुर्घटना स्थल के पास से शव बरामद, लापता पायलट का शव होने की आशंका

नयी दिल्ली, सात दिसंबर नौसेना के बचाव दल ने ''मिग-29के'' लड़ाकू विमान के दुर्घटनास्थल के पास से एक शव बरामद किया है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह करीब 11 दिन पहले गोवा के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान के लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव हो सकता है जोकि दुर्घटना के बाद से ही लापता हैं। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त के लिए डीएनए परीक्षण कराया जा रहा है जोकि विमान के दुर्घटनास्थल के पास से बरामद किया गया है।

एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, '' यह मानने के लिए कारण हैं कि शव कमांडर निशांत सिंह का है। डीएनए परीक्षण के बाद ही इसको लेकर पुष्टि हो सकेगी।''

उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को अरब सागर में ''मिग-29के'' विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से ही भारतीय नौसेना के पायलट निशांत सिंह लापता हैं जबकि घटना के तुरंत बाद दूसरे पायलट को बचा लिया गया था। लापता पायलट की तलाश के लिए लगातार अभियान जारी रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body recovered from near accident site of 'MiG-29K' aircraft, feared dead missing pilot's body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे