हरियाणा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
By भाषा | Updated: October 17, 2021 20:46 IST2021-10-17T20:46:49+5:302021-10-17T20:46:49+5:30

हरियाणा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
जींद, 17 अक्टूबर हरियाणा में जींद जिले के नंदगढ़ गांव में एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि नंदगढ़ गांव निवासी अंकित (21) का शव रविवार की सुबह गांव के राजकीय स्कूल में पेड़ से लटका मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अंकित की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने कथित तौर पर अवैध संबंधों को लेकर फंसाने की धमकी दिये जाने से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात कही है।
उन्होंने बताया कि अंकित के पिता की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट और अंकित के मोबाइल से मिली एक वीडियो में पांच लोगों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
अंकित के पिता बलराज ने बताया कि अंकित की चार बहन हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी सभी बेटियों की शादी कर चुके हैं जबकि अंकित अविवाहित था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।