पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
By भाषा | Updated: November 30, 2020 11:06 IST2020-11-30T11:06:44+5:302020-11-30T11:06:44+5:30

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
अमेठी(उप्र), 30 नवंबर अमेठी जिले में पीपरपुर थाना क्षेत्र के पटखौली रामचंद्रपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला।
युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।
थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने सोमवार को कहा, ''महेंद्र यादव (25) का शव उसके घर से लगभग 100 मीटर दूर बाग में पेड़ से लटका मिला। उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।''
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है और घटना की हर पहलू से जांच की जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।