सुलतानपुर (उप्र), नौ दिसंबर सुलतानपुर जिले के कुट्टा गांव में मंगलवार शाम एक युवक का शव एक पेड़ से लटका पाया गया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि
कुट्टा गांव निवासी पलटूराम मौर्य (25) का शव घर के बाहर एक पेड़ से लटका पाया गया।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, इसकी छानबीन की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।