जींद (हरियाणा) सात जुलाई शहर में जयंती देवी मंदिर के निकट बुधवार सुबह एक व्यक्ति के शव मिला।
झांझ गेट चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण ने बताया कि वैसे मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो पाएगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम को इस व्यक्ति ने रोटी बैंक में खाना खाया था और वही पर लेट गया एवं सुबह वह मृत पाया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक की जेब से हरिद्वार जिले का पता मिला है जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है।
पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।