डीडीसी चुनाव जमीनी स्तर के नेताओं को अपने फैसले खुद करने के लिये सशक्त बनाएंगे : जितेन्द्र सिंह

By भाषा | Updated: November 30, 2020 23:16 IST2020-11-30T23:16:21+5:302020-11-30T23:16:21+5:30

DDC elections will empower grassroots leaders to make their own decisions: Jitendra Singh | डीडीसी चुनाव जमीनी स्तर के नेताओं को अपने फैसले खुद करने के लिये सशक्त बनाएंगे : जितेन्द्र सिंह

डीडीसी चुनाव जमीनी स्तर के नेताओं को अपने फैसले खुद करने के लिये सशक्त बनाएंगे : जितेन्द्र सिंह

श्रीनगर, 30 नवंबर केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में फिलहाल चल रहे जिला विकास परिषद के चुनाव स्वशासन और स्वायत्तता देंगे और साथ ही जमीनी स्तर के नेताओं को अपना फैसला खुद करने के लिये सशक्त बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-नीत केन्द्र सरकार जमीनी स्तर के लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘डीडीसी के चुनाव पहली बार हो रहे हैं। ये चुनाव जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए वास्तविक स्वशासन और स्वायत्तता हैं क्योंकि यह जमीनी स्तर के नेताओं को सशक्त बनाएगा।’’

उन्होंने कहा कि घाटी में अधिक मत-प्रतिशत लोगों की इच्छाओं/आकांक्षाओं को दर्शाता है।

सिंह ने कहा, ‘‘लोगों को सोचना चाहिए कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इतना कम मतदान क्यों हुआ था और अब लोग वोट डालने क्यों आ रहे हैं। संभवत: उन्हें समझ आ गया है कि वंशवाद की राजनीति समाप्त हो गई है और इस चुनाव से उनकी आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं।’’

यह पूछने पर कि क्या गुपकर गठबंधन के चुनाव में भाग लेने के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोग वोट डालने आ रहे हैं, प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री सिंह ने कहा कि ‘उत्तर इसके विपरीत है।’

वहीं, जम्मू में नेकां और पीडीपी नेतृत्व के खिलाफ हमला बोलते हुए भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में ‘‘आतंकवाद के फलने-फूलने’’ में मदद की।

जम्मू के बाहरी इलाके मिश्रीवाला में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों का बलिदान किया है। उन्होंने आतंकवाद को फलने-फूलने दिया, सभी ओर अंधेरा कर दिया, युवाओं के भविष्य के सभी रास्ते बंद कर दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC elections will empower grassroots leaders to make their own decisions: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे