DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और पहलवानों की रिहाई की मांग की

By रुस्तम राणा | Published: May 28, 2023 06:44 PM2023-05-28T18:44:39+5:302023-05-28T18:56:00+5:30

अपने पत्र में स्वाति मालीवाल ने यह भी मांग की कि दिल्ली पुलिस आयुक्त हिरासत में लिए गए पहलवानों को तुरंत रिहा किया जाए और ओलंपिक स्तर के एथलीटों के साथ मारपीट करने वाले दिल्ली पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

DCW Chief Swati Maliwal writes to Delhi Police, demands arrest of Brijbhushan Sharan Singh and release of wrestlers | DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और पहलवानों की रिहाई की मांग की

DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और पहलवानों की रिहाई की मांग की

Highlightsमालीवाल ने मांग की कि दिल्ली पुलिस आयुक्त हिरासत में लिए गए पहलवानों को तुरंत रिहा किया जाएयह भी कहा कि ओलंपिक स्तर के एथलीटों के साथ मारपीट करने वाले दिल्ली पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने रविवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी, पहलवानों की रिहाई और उन्हें हिरासत में लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली पुलिस द्वारा विरोध करने वाले पहलवानों के साथ मारपीट करने, उन्हें हिरासत में लेने और उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

दरअसल, रविवार को शीर्ष पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को महिलाओं की 'महापंचायत' के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ने के बाद कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया था। अपने पत्र में मालीवाल ने यह भी मांग की कि दिल्ली पुलिस आयुक्त हिरासत में लिए गए पहलवानों को तुरंत रिहा किया जाए और ओलंपिक स्तर के एथलीटों के साथ मारपीट करने वाले दिल्ली पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जंतर-मंतर पर जब विनेश फोगट और संगीता फोगट और साक्षी मलिक ने बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की विरोध स्थल पर अराजक दृश्य देखा गया। पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे के बीच धक्का-मुक्की हुई। विनेश ने अपनी हिरासत के खिलाफ एक मजबूत प्रतिरोध प्रदान किया। इस दौरान संगीता सड़क पर पड़ी उनसे लिपट गई।

पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कई अन्य पहलवानों और उनके समर्थकों के साथ बल प्रयोग करते हुए बसों में भर लिया। पहलवानों को बसों में भरकर अलग-अलग अज्ञात स्थानों पर ले जाया गया। बता दें कि पहलवान 23 अप्रैल को पूर्व रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना आंदोलन कर रहे हैं। 

Web Title: DCW Chief Swati Maliwal writes to Delhi Police, demands arrest of Brijbhushan Sharan Singh and release of wrestlers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे