लाइव न्यूज़ :

Dawat-e-Iftar: बिहार में सियासत तेज, सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा को इफ्तार पार्टी की दावत दी

By एस पी सिन्हा | Updated: April 5, 2023 18:27 IST

Dawat-e-Iftar:पटना के एक अणे मार्ग में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इफ्तार दावत में विभिन्न पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता को न्योता भेजा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी से सूबे में सियासी घमासान छिड़ा है।भाजपा, राजद समेत कई पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की थी।पिछले साल नीतीश कुमार के आवास पर दो साल बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था।

पटनाःबिहार में दावत-ए-इफ्तार पर गर्मायी सियासत से बेफिक्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब भाजपा को भी इफ्तार पार्टी की दावत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल की तरह सात अप्रैल को इफ्तार की दावत देंगे। दरअसल, सोमवार 3 अप्रैल को इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी से सूबे में सियासी घमासान छिड़ा है।

विपक्ष ने उन्हें एक विशेष समुदाय का मुख्यमंत्री बता दिया है। बताया जाता है कि पटना के एक अणे मार्ग में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इफ्तार दावत में विभिन्न पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता को न्योता भेजा गया है। पिछले साल नीतीश कुमार के आवास पर दो साल बाद इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा, राजद समेत कई पार्टियों के नेताओं ने शिरकत की थी।

हालांकि, इसके तीन महीने बाद ही नीतीश कुमार भाजपा का साथ छोड़ राजद में शामिल हो गए थे। इस दौरान एक साल में काफी कुछ बदल गया है। पिछले रमजान में नीतीश कुमार एनडीए के साथ थे। साल 2022 की इफ्तार पार्टी में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, तत्कालीन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान सहित ऐसे कई चेहरे शामिल हुए थे, जो अभी नीतीश कुमार की सबसे ज्यादा आलोचना कर रहे हैं।

पिछले दिनों जब नीतीश कुमार इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे, तो भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आने लगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार चाहे तो मस्जिद में ही अपना ऑफिस खोल दें, कौन मना करेगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार बंगाल की राह पर चल पड़ा है। यहां अब हिंदू सुरक्षित नहीं है।

वहीं, मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार को इफ्तार की नौटंकी बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने पूरे बिहार में दंगे फैलाए। गले लगाकर छुरा घोंपने का स्वांग किया। भाईचारा क्या होता है, यह देखना है तो मध्य प्रदेश आइए और देखिए, रामनवमी की यात्रा पर फूल बरसते हैं, आपके यहां की तरह पत्थर नहीं बरसते हैं। रामनवमी के दौरान बिहार के कई जिलों में भड़की हिंसा को लेकर नीतीश कुमार पर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति नरम रुख अपनाने के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में सात अप्रैल को नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर सबकी नजर है। 

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारपटनाBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण