दंतेवाड़ा मुठभेड़ः सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया?, खोज अभियान जारी, हथियार एवं गोला-बारूद बरामद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2025 10:56 IST2025-03-25T10:55:33+5:302025-03-25T10:56:41+5:30
Dantewada encounter: नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों को नक्सल रोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।

सांकेतिक फोटो
Highlightsसुबह आठ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोज अभियान जारी है।शव और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है।
Dantewada encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों को नक्सल रोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आज सुबह आठ बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से तीन नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोज अभियान जारी है।