लाइव न्यूज़ :

भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी जिंदा थे, तालिबान ने पहचान के बाद की थी हत्या : रिपोर्ट

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 30, 2021 09:45 IST

एक अमेरिकी रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत कोई आकस्मिक घटना नहीं बल्कि तालिबान ने पहचान के बाद दानिश की हत्या की थी । उनके सिर पर कई चोटें थी और शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया गया था ।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिकी रिपोर्ट में दावा भारतीय पत्रकार को पहचान के बाद मारा गया था तालिबान ने सिद्दीकी को मारने के लिए मस्जिद पर हमला किया था सिद्दीकी के सिर पर बहुत चोटें आई थी लेकिन चेहरे को पहचान योग्य छोड़ा गया था

काबुल : अमेरिका स्थित एक पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलित्जर प्राइज विजेता फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में सेना और तालिबानी के बीच गोलीबारी में नहीं मारा गया था और न ही वह घटना आकस्मिक थी  बल्कि तालिबान ने भारतीय पत्रकार की पहचान करने  के बाद उसकी क्रूरता से हत्या की थी । अफगानिस्तान में काम के दौरान उनकी मौत हो गई थी । आपको बताते दें कि पत्रकार कंधार शहर के स्पिन बोल्डक जिले में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष को कवर कर रहे थे । 

अफगान सैनिकों से अलग हो गए थे सिद्दीकी 

वाशिंगटन एक्जामिनर की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्दीकी ने अफगान नेशनल आर्मी टीम के साथ स्पिन बोल डक क्षेत्र की यात्रा की ताकि पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा के पार अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई को कवर किया जा सके जब वे सीमा शुल्क चौकी के एक तिहाई मिलकर भीतर पहुंच गए तो तालिबानी हमले के कारण वह सैनिकों से अलग हो गए और तीन अफगान सैनिकों के साथ रहे।

सिद्दीकी को मारने के लिए मस्जिद पर हुआ था हमला 

रिपोर्ट के अनुसार हमले के दौरान सिद्दीकी को चोट आई थी, जिसके बाद वह और उनकी टीम स्थानीय मस्जिद में गए जहां उन्हें प्राथमिक उपचार मिला । हालांकि जैसी यह खबर फैली की एक पत्रकार मस्जिद में है । तालिबान ने हमला कर दिया । स्थानीय जांच से पता चला कि तालिबान ने सिद्दीकी की मौजूदगी के कारण ही मस्जिद पर हमला किया था । रिपोर्ट के अनुसार सिद्दीकी तब जिंदा थे । तालिबान ने उसे पकड़ लिया और पहचान की पुष्टि की उसके बाद उन्हें और उनके साथ अन्य लोगों को भी मार डाला । कमांडर और उनकी टीम के अन्य सदस्य भी सिद्दीकी को बचाने की कोशिश में मारे गए ।

पत्रकार की निर्मम हत्या की गई थी 

अमेरिकन इंटरप्राइजेज इंस्टिट्यूट के फेलो, लेखक माइकल रूबीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक व्यापक रूप से प्रसारित सार्वजनिक तस्वीर में सिद्दीकी के चेहरे को पहचानने योग्य दिखाया गया था । मैंने अन्य तस्वीर और सिद्दीकी के शरीर के एक वीडियो की समीक्षा की, जो मुझे भारत सरकार के एक सूत्र द्वारा प्रदान किया गया था । इसमें साफ दिखाया गया था कि तालिबान ने पत्रकार को सिर के चारों ओर बुरी तरह से पीटा और फिर उसके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया कि पत्रकार दानिश सिद्दीकी कि जिस तरह से निर्मम हत्या की गई यह दिखाता है कि तालिबान युद्ध के नियमों और वैश्विक समुदाय के व्यवहार को नियंत्रित करने वाले सम्मेलन का कितना सम्मान करता है।

आपको बता दें कि सिद्दीकी ने रोहिंग्या संकट के कवरेज के लिए रॉयटर्स टीम की ओर से 2018 में पुलित्जर पुरस्कार जीता था । उन्होंने अफगानिस्तान संघर्ष, हांगकांग विरोध और एशिया, मध्य, पूर्व और यूरोप में अन्य प्रमुख घटनाओं को कवर किया था । सिद्दीकी को जामिया मिलिया इस्लामिया कब्रिस्तान में दफनाया गया था ।

टॅग्स :अफगानिस्तानभारततालिबान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत