Election 2024: दमोह-दो दोस्तों में मुकाबला,BJP कैंडिडेट का नाम आते ही जमकर रोए कांग्रेस प्रत्याशी

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: April 3, 2024 12:17 PM2024-04-03T12:17:21+5:302024-04-03T12:18:46+5:30

मध्य प्रदेश के दमोह लोकसभा सीट पर दो दोस्तों के बीच रोचक मुकाबला हो गया है आलम यह है कि बीजेपी कैंडिडेट का नाम आते ही कांग्रेस कैंडिडेट के आंखों में आ गया आंसू मंच से ही भाजपा प्रत्याशी जमकर रोए।

Damoh - Competition between two friends, Congress candidates cried loudly as soon as the name of BJP candidate came up. | Election 2024: दमोह-दो दोस्तों में मुकाबला,BJP कैंडिडेट का नाम आते ही जमकर रोए कांग्रेस प्रत्याशी

Election 2024: दमोह-दो दोस्तों में मुकाबला,BJP कैंडिडेट का नाम आते ही जमकर रोए कांग्रेस प्रत्याशी

Highlightsएमपी की दमोह सीट पर दो पुराने दोस्त आमने-सामनेप्रचार के मंच पर जब रोने लगे कांग्रेस प्रत्याशी

चुनाव प्रचार के मंच पर कांग्रेस प्रत्याशी की आंखों से बहते हुए आंसू... यह तस्वीरें हैं दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी की... जो मंच पर अपने दोस्त दमोह सीट से भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी का नाम आने के बाद फूट-फूट कर रोने लगे....

 इस पूरे मामले को समझे तो, दमोह लोकसभा सीट इस बार इसलिए चर्चा में क्योंकि यहां से दो पुराने दोस्त आमने-सामने है... एक ही समाज से आने वाले भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी और कांग्रेस उम्मीदवार तरवर लोधी के बीच यहां मुकाबला है।

 2020 से पहले राहुल लोधी-तरवर लोधी कांग्रेस में शामिल थे और 2018 के विधानसभा चुनाव में दोनों कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। लेकिन राहुल लोधी ने 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ले ली और तरवर कांग्रेस में ही रहे । 2023 का विधानसभा चुनाव राहुल लोधी और तरवर लोधी दोनों हार गए। लेकिन अब 2024 के चुनाव में दो पुराने दोस्त, पुर्व विधायक अलग-अलग पार्टी से आमने-सामने है।

और जब चुनाव प्रचार में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच से  टिकाऊ और बिकाऊ का मुद्दा उठाया तो तरवर लोधी जमकर रोने लगे...

हालांकि दमोह सीट पर कांग्रेस के इमोशनल कार्ड पर बीजेपी उम्मीदवार ने जवाबी हमला बोला। दमोह से बीजेपी उम्मीदवार राहुल लोधी ने जीतू पटवारी को सलाह देते हुए कहा कि वह समाज की चिंता ना करें कांग्रेस पार्टी को बचाने का काम करें।

 बाइट राहुल लोधी बीजेपी उम्मीदवार एमपी दमोह
दमोह लोकसभा की आठ विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा है।  एक सीट पर कांग्रेस का काबिज है। भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी मोदी की गारंटी पर वोट मांग रहे तो कांग्रेस प्रत्याशी तरवर लोधी जनता के स्वाभिमान का चुनाव बताकर जनमत जुटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दमोह सीट पर जीत किसकी होती है यह दिलचस्प हो गया है।।
 

Web Title: Damoh - Competition between two friends, Congress candidates cried loudly as soon as the name of BJP candidate came up.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे