पंजाब में दलितों को गुरु ग्रंथ साहिब घर ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही: सांपला
By भाषा | Updated: June 20, 2021 22:48 IST2021-06-20T22:48:34+5:302021-06-20T22:48:34+5:30

पंजाब में दलितों को गुरु ग्रंथ साहिब घर ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही: सांपला
अमृतसर, 20 जून राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने रविवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात कर शिकायत की कि पंजाब के हिस्सों में दलितों को धार्मिक कार्यक्रमों के लिये गुरुग्रंथ साहिब घर ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
होशियारपुर से पूर्व सांसद सांपला ने जत्थेदार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि यहां तक कि गुरुद्वारा प्रमुख सिख पुजारियों को पवित्र पुस्तक के पाठ के लिये दलितों के घर भी नहीं जाने दे रहे।
सांपला ने यहां अकाल तख्त के सचिवालय में जत्थेदार से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, ''मुलाकात के दौरान पंजाब के विभिन्न गांवों से संबंधित मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की। विशेष रूप से होशियारपुर में दलित परिवारों को गुरु ग्रंथ साहिब घर ले जाने की अनुमति नहीं दिये जाने के मुद्दे पर चर्चा की गई। यहां तक कि गुरुद्वारा प्रमुख पाठियों (सिख पुजारियों) को पवित्र पुस्तक के पाठ के लिये दलितों के घर भी नहीं जाने दे रहे।''
सांपला ने कहा कि जत्थेदार ने खुद इस बात पर हैरानी जतायी और गरीब दलितों व अन्य के बीच इस भेदभाव को जल्द से जल्द खत्म करने के लिये जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान किसान आंदोलन समेत किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर बात नहीं की गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।