बलिया (उप्र) 16 मार्च उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय दलित किशोरी का कथित रूप से अपहरण कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने मंगलवार को किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय दलित किशोरी का सोमवार को अजीत साहनी नामक व्यकति ने कथित रूप से अपहरण कर लिया तथा उसके साथ बलात्कार किया ।
उन्होंने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर साहनी के विरुद्ध सोमवार को भारतीय दंड संहिता एवं पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया ।
अधिकारी ने बताया कि रेवती पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के टी एस बांध हनुमान मंदिर के समीप अजीत साहनी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।