विवाद के बीच तबादला के बाद डी रूपा ने हस्तशिल्प विकास निगम की एमडी का कार्यभार संभाला

By भाषा | Updated: January 1, 2021 21:55 IST2021-01-01T21:55:08+5:302021-01-01T21:55:08+5:30

D Rupa takes over as MD of Handicrafts Development Corporation after transfer amid controversy | विवाद के बीच तबादला के बाद डी रूपा ने हस्तशिल्प विकास निगम की एमडी का कार्यभार संभाला

विवाद के बीच तबादला के बाद डी रूपा ने हस्तशिल्प विकास निगम की एमडी का कार्यभार संभाला

बेंगलुरू, एक जनवरी बेंगलुरु शहर की एक परियोजना को लेकर एक अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के साथ सार्वजनिक विवाद के बीच स्थानांतरित डी रूपा ने कहा है कि यदि उन्हें पद से हटाने से "भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त होता है तो वह उसका स्वागत करेंगी।"

रूपा ने शुक्रवार को कर्नाटक राज्य हस्तशिल्प विकास निगम की प्रबंध निदेशक (एमडी) का पदभार संभाल लिया।

गृह सचिव (कारागार, अपराध और सहायक सेवाएं) पद से रूपा का तबादला 619 करोड़ रुपये की ‘बेंगलुरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट’ को लेकर अधिकारियों में विवाद के परिणाम के तौर पर देखा जा रहा है। विवाद में शामिल एक अन्य आईपीएस अधिकारी हेमंत निंबालकर का भी तबादला कर दिया गया है।

आईजीपी रैंक की अधिकारी रूपा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर स्थानांतरण को लेकर अपनी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि उनका तबादला उन्हें एक अन्य अधिकारी के साथ समान स्थान पर रखने के समान है जिनके खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दायर किया है और एक साल पहले ही कार्रवाई की अनुशंसा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: D Rupa takes over as MD of Handicrafts Development Corporation after transfer amid controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे