चक्रवात ताउते : भारतीय सेना की 180 टीम और नौ इंजीनियरों का कार्यबल तैयार

By भाषा | Published: May 17, 2021 07:45 PM2021-05-17T19:45:32+5:302021-05-17T19:45:32+5:30

Cyclone Toute: 180 Indian Army Teams and Nine Engineers Task Force Ready | चक्रवात ताउते : भारतीय सेना की 180 टीम और नौ इंजीनियरों का कार्यबल तैयार

चक्रवात ताउते : भारतीय सेना की 180 टीम और नौ इंजीनियरों का कार्यबल तैयार

नयी दिल्ली, 17 मई भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि चक्रवात ताउते के सोमवार शाम गुजरात तट से टकराने की संभावना को देखते हुए उसने 180 टीम और नौ इंजीनियर कार्यबलों को तैयार रखा है।

सेना ने बयान जारी कर कहा, ‘‘सेक्टर कमांडर और डिविजन मुख्यालय जिलाधिकारियों और राजस्व आयुक्तों के संपर्क में हैं जो गुजरात में राहत कार्यों के लिए नोडल अधिकारी हैं।’’

सेना ने कहा कि इसने उन तालुकाओं और जिलों की पहचान की है जहां चक्रवात का प्रभाव ज्यादा हो सकता है और इसने कर्मियों को तुरंत कार्य में जुटने के लिए तैयार कर रखा है।

इसने कहा, ‘‘लोगों का जीवन बचाने और सड़कों को तुरंत साफ करने पर ध्यान रहेगा ताकि कोविड अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन आदि की आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।’’

सेना ने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cyclone Toute: 180 Indian Army Teams and Nine Engineers Task Force Ready

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे