Cyclonic Storm Tej: चक्रवात 'तेज' भीषण तूफान में बदला, IMD ने अलर्ट जारी किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 22, 2023 03:45 PM2023-10-22T15:45:38+5:302023-10-22T15:46:49+5:30

आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। बयान में कहा गया कि इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है।

Cyclone 'Tej' turns into severe storm, IMD issues alert | Cyclonic Storm Tej: चक्रवात 'तेज' भीषण तूफान में बदला, IMD ने अलर्ट जारी किया

चक्रवात 'तेज' भीषण तूफान में बदला

Highlightsचक्रवात ‘तेज’ भीषण चक्रवाती तूफान में बदलाचक्रवाती तूफान का गुजरात पर कोई असर नहीं पड़ेगासोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है

The Very Severe Cyclonic Storm Tej: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ रविवार को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया और यह यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को दोपहर के आसपास अल गैदाह (यमन) तथा सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है।

भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसने एक बयान में कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘तेज’ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। रविवार सुबह 8:30 बजे यह सोकोट्रा (यमन) से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिण, सलालाह (ओमान) से 540 किमी दक्षिण-पूर्व और अल ग़ैदाह (यमन) से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।

आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। बयान में कहा गया कि इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है। 

अगले 24 घंटों के दौरान इसके और भी भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। 25 अक्टूबर की सुबह अल गैदा (यमन) और सलालाह (ओमान) के बीच तबाही मचाने की आशंका है। हालांकि IMD ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम अरब सागर से उठ रहे चक्रवाती तूफान का गुजरात पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

चक्रवाती तूफान का गुजरात पर कोई असर नहीं पड़ने की बात कही गई है लेकिन किसी भी खतरे से निपटने के लिए राज्य सरकार तैयार है।  जून में अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान ने गुजरात में कच्छ तथा सौराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भयंकर तबाही मचाई थी। अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ से ऐसा कोई खतरा गुजात को नहीं है। 

Web Title: Cyclone 'Tej' turns into severe storm, IMD issues alert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे