Cyclone Biporjoy: कच्छ तट से टकराने के बाद तेज हवा, देवभूमि द्वारका में कई पेड़ उखड़े, तीन लोग घायल, 94,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, देखें कई अलग-अलग वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2023 09:13 PM2023-06-15T21:13:47+5:302023-06-15T21:14:34+5:30

Cyclone Biporjoy: कच्छ जिले के जखौ और मांडवी कस्बों के पास कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जबकि घर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली टिन की चादरें उड़ गईं।

Cyclone Biporjoy gujrat Strong wind hitting Kutch coast many trees uprooted in Devbhoomi Dwarka three people injured 94000 people evacuated watch many videos | Cyclone Biporjoy: कच्छ तट से टकराने के बाद तेज हवा, देवभूमि द्वारका में कई पेड़ उखड़े, तीन लोग घायल, 94,000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, देखें कई अलग-अलग वीडियो

file photo

Highlightsशाम सात बजे तक चक्रवात संबंधी घटनाओं के कारण मौत की कोई खबर नहीं है।देवभूमि द्वारका जिले में कई पेड़ उखड़े गए।चपेट में आकर तीन लोग घायल हुए हैं।

Cyclone Biporjoy: चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के बृहस्पतिवार शाम को गुजरात में कच्छ के तट से टकराने के बाद तेज हवाएं चलने के कारण देवभूमि द्वारका जिले में कई पेड़ उखड़े गए। इनकी चपेट में आकर तीन लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कच्छ जिले के जखौ और मांडवी कस्बों के पास कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, जबकि घर के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली टिन की चादरें उड़ गईं। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि शाम सात बजे तक चक्रवात संबंधी घटनाओं के कारण मौत की कोई खबर नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘देवभूमि द्वारका जिले में पेड़ गिरने से तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। गुजरात पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सेना के दल द्वारका के अलग-अलग हिस्सों में उखड़े पेड़ों और बिजली के खंभों को हटाने का काम कर रहे हैं।’’

इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार शाम को कहा कि गुजरात तट पर चक्रवात ‘बिपारजॉय’ ने शाम 4.30 बजे दस्तक दी और इसके टकराने की प्रक्रिया मध्यरात्रि तक पूरी होगी।

आईएमडी ने कहा कि तटीय गुजरात के साथ द्वारका, ओखा, नलिया, भुज, पोरबंदर और कांडला में बृहस्पतिवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। तटीय इलाकों में 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की तेज हवाएं भी चल रही हैं। वहीं, राज्य प्रशासन ने आठ तटीय जिलों से 94,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। 

Web Title: Cyclone Biporjoy gujrat Strong wind hitting Kutch coast many trees uprooted in Devbhoomi Dwarka three people injured 94000 people evacuated watch many videos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे