सोना तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने शिवशंकर को गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: November 24, 2020 05:46 PM2020-11-24T17:46:19+5:302020-11-24T17:46:19+5:30

Customs department arrested Shivshankar in gold smuggling case | सोना तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने शिवशंकर को गिरफ्तार किया

सोना तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने शिवशंकर को गिरफ्तार किया

कोच्चि, 24 नवंबर केरल सोना तस्करी मामले में सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी शिवशंकर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया ।

सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय के कर्मी आज सुबह जेल पहुंचे और निलंबित अधिकारी को गिरफ्तार किया । शिवशंकर को सोने की तस्कारी के जांच के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है और इस सिलसिले में वह जेल में है ।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी शिवशंकर को रिमांड पर लेने के लिये अदालत में आवेदन देगी ।

विशेष अदालत ने इससे पहले सीमा शुल्क विभाग को शिवशंकर को गिरफ्तार करने की अनुमति दी थी, इसके बाद अधिकारी की गिरफ्तारी हुयी है । शिवशंकर इस सनसनीखेज मामले में न्यायिक हिरासत में है ।

यह मामला राजनयिक माध्यमों से सोने की तस्करी से जुड़ा है जिसमें तिरूवनंतपुरम हवाई अड्डे पर राजनयिक माध्यम से तस्करी कर ले जाया जा रहा 30 किलो सोना जब्त किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Customs department arrested Shivshankar in gold smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे