CUET की परीक्षा 2023 से 12वीं की बोर्ड के बाद दो बार होगी, इस साल ऑनलाइन आवेदन की बढ़ेगी तारीख

By विनीत कुमार | Published: April 19, 2022 10:00 AM2022-04-19T10:00:08+5:302022-04-19T10:02:13+5:30

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET-UG) का आयोजन 2023 से साल में दो बार किया जाएगा। इस साल ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी जो 6 मई को समाप्त हो रही है।

CUET exam will be held twice after 12th board from 2023, this year the date of online application will increase | CUET की परीक्षा 2023 से 12वीं की बोर्ड के बाद दो बार होगी, इस साल ऑनलाइन आवेदन की बढ़ेगी तारीख

CUET की परीक्षा 2023 से 12वीं की बोर्ड के बाद दो बार होगी (फाइल फोटो)

Highlightsकॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET-UG) की परीक्षा 2023 से साल में दो बार होगी।12वीं बोर्ड के बाद होगी दोनों परीक्षा, उम्मीदवारों को अपना स्कोर सुधारने का मिलेगा मौका।इस साल ऑनलाइन आवेदन की खत्म हो रही समय सीमा 6 मई से आगे बढाई जाएगी।

नई दिल्ली: स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET-UG) का आयोजन साल 2023 से साल में दो बार किया जाएगा। इससे परीक्षा में हिस्सा लेने वालों को अपना स्कोर सुधारने का मौका मिलेगा। दोनों ही बार CUET परीक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद करीब 45 दिनों के अंतराल पर आयोजित होगी। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि प्रश्न के पैटर्न हर साल बदलते रहेंगे। हालांकि परीक्षा के प्रश्न कक्षा 12 के पाठ्यक्रम से ही लिए जाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कहा कि इस साल ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी जो 6 मई को समाप्त हो रही है। वहीं, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी कार्यक्रम भी अगले सप्ताह घोषित होने की संभावना है।

CUET के लिए सोमवार तक दो लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें लगभग 25% यूपी से आए थे। इसके बाद दिल्ली से 32,000 और बिहार से 16,000 पंजीकरण थे। अधिक संख्या में पंजीकरण वाले अन्य राज्यों में असम (3,400), छत्तीसगढ़ (4,200), झारखंड (4,600), केरल (5,600), मध्य प्रदेश (6,400) और तमिलनाडु (3,300) शामिल हैं। NTA को इस साल जुलाई में आयोजित होने वाले CUET-UG के पहले संस्करण के लिए लगभग 10 लाख आवेदनों की उम्मीद है।

योजना के अनुसार पहला CUET मई के अंतिम सप्ताह और जून के पहले सप्ताह के बीच किसी भी समय आयोजित किया जा सकता है। जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में भी इसके आयोजन की संभावना है। 

ऑनलाइन आवेदन के दूसरे सप्ताह में पंजीकरण में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है और एनटीए को इसके संबंध में सवाल भी मिल रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा, 'उम्मीदवारों तक पहुंच के लिए हम सोशल मीडिया का उपयोग करके कई पहल करने की योजना बना रहे हैं। इस सप्ताह से, हम सभी विषयों पर वेबिनार की योजना बना रहे हैं ताकि उम्मीदवारों को उनकी तैयारी में मदद मिल सके और साथ ही इस बात की जानकारी दी जाए कि फॉर्म कैसे भरा जाए। एजेंसी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड करने जा रही है। हम CUET के संबंध में उम्मीदवारों और अभिभावकों से प्रश्न एकत्र कर रहे हैं, जिनका उत्तर इन वीडियो के माध्यम से भी दिया जाएगा।'

परीक्षा को बेहतर ढंग से समझाने के लिए उम्मीदवारों के लिए मॉडल प्रश्न पहले से ही अपलोड किए जा चुके हैं।

Web Title: CUET exam will be held twice after 12th board from 2023, this year the date of online application will increase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे