लाइव न्यूज़ :

दिल्ली चुनाव पर बोले CSDS निदेशक, कहा- नतीजे पक्ष में नहीं आने पर BJP पर पड़ेगा अतिरिक्त मानसिक दवाब

By भाषा | Updated: February 9, 2020 17:34 IST

पेश है दिल्ली विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर राजनीतिक विश्लेषक और ‘सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी' 'सीएसडीएस' के निदेशक संजय कुमार से ‘‘भाषा’’ के पांच सवाल और उनके जवाब :

Open in App
ठळक मुद्देआम आदमी पार्टी के लिये दिल्ली चुनाव में जीत बेहद जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होगा तब उसका अस्तित्व खत्म होने का खतरा है ।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की फिर जबर्दस्त जीत के साथ सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है । आठ एग्जिट पोल के औसत में आप को 54, भाजपा को 15 और कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना जताई गई है। हालांकि इनकी विश्वसनीयता को कठघरे में खड़ा करने वालों की भी कमी नहीं है। पेश है दिल्ली विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर राजनीतिक विश्लेषक और ‘सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी' 'सीएसडीएस' के निदेशक संजय कुमार से ‘‘भाषा’’ के पांच सवाल और उनके जवाब :

सवाल : कुछ लोग एग्जिट पोल पर सवाल उठा रहे हैं जहां उनका कहना है कि हरियाणा चुनाव में एक एग्जिट पोल को छोड़कर अन्य सभी में भाजपा की जबर्दस्त जीत की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन भाजपा बहुमत के आंकड़े को नहीं छू पायी थी । इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है ? 

जवाब : यह सही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बारे में अधिकांश एग्जिट पोल के आकलन और वास्तविक परिणाम मे अंतर रहा था, फिर भी मेरा मानना है कि हरियाणा को इस विषय पर अच्छा उदाहरण नहीं मान सकते क्योंकि सभी ने भाजपा की जीत का अनुमान व्यक्त किया था और भाजपा जीती भी थी । हां, जीत के स्तर और सीटों के हिसाब से आकलन में कमियां रहीं । फिर भी मेरा मानना है कि दिल्ली में एग्जिट पोल और वास्तविक परिणाम अलग हों, ऐसा नहीं होने जा रहा है ।

सवाल : दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को जबर्दस्त बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है, अगर यह सही रहा तब राष्ट्रीय राजनीति के स्तर पर इसका संदेश क्या होगा?  

जवाब : आम आदमी पार्टी के लिये दिल्ली चुनाव में जीत बेहद जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होगा तब उसका अस्तित्व खत्म होने का खतरा है । एग्जिट पोल में जो नतीजे बताए गए हैं, अगर वैसे नतीजे आए, तब इससे विपक्ष का मनोबल बढ़ेगा और राष्ट्रीय स्तर पर यह संदेश जायेगा कि भाजपा को हराया जा सकता है । वहीं, एग्जिट पोल के अनुरूप नतीजे आए तब भाजपा के लिये यह संदेश होगा कि राज्यों में ‘मोदी मैजिक’ नहीं चल रहा है तथा कुछ और करने की जरूरत है । 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले और उसके बाद राज्यों में हुए चुनाव भाजपा के लिये उत्साहवर्द्धक नहीं रहे हैं। पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र में सत्ता खोयी जबकि हरियाणा में मुश्किल से सरकार बना पायी। ऐसे में दिल्ली में अगर प्रतिकूल परिणाम आता है तो यह पार्टी पर अतिरिक्त मानसिक दबाव डालने वाला होगा ।

सवाल : क्या दिल्ली विधानसभा चुनाव राष्ट्रवाद बनाम विकास की लड़ाई थी और इसका कितना प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है ? 

जवाब : मैं नहीं मानता कि यह राष्ट्रवाद बनाम विकास की लड़ाई है । हां, यह बात जरूर है कि एक दल राष्ट्रवाद के विषय को जोरदार ढंग से उठा रहा था जबकि दूसरा दल विकास की बात कर रहा था । लेकिन दोनों दल इन मुद्दों पर एक दूसरे से बच भी रहे थे । दिल्ली चुनाव में मतदाताओं की लड़ाई थी । एक बड़े वर्ग ने विकास के मुद्दे पर वोट दिया लेकिन उसके विचार राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वही है जो भाजपा कहती रही है । दिल्ली को लेकर मतदाताओं के मन में ‘‘ स्पलिट वर्डिक्ट’ (बंटे जनादेश का विचार) था जहां राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता नरेन्द्र मोदी के नाम पर मुहर लगा रहे हैं, वहीं विधानसभा चुनाव में विचार अलग होते हैं । मेरा मनना है कि लोकसभा चुनाव आज करा दिये जाएं तब दिल्ली की जनता फिर भाजपा को वोट देगी लेकिन विधानसभा चुनाव में उसका रूख अलग दिख रहा है। 

सवाल : भाजपा ने प्रधानमंत्री के नाम को आगे किया था, हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि पार्टी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए था । आपकी इस पर क्या प्रतिक्रिया है । 

जवाब : इससे कुछ नुकसान हुआ हो, ऐसा नहीं लगता है । लेकिन मैं नहीं मानता कि अगर भाजपा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देती तब नतीजे बदलने की संभावना थी । हां, अगर समय रहते अगर पार्टी मुख्यमंत्री पद का कोई दमदार उम्मीदवार घोषित करती तब लोगों को तुलनात्मक रूप से विचार एवं आकलन करने का एक अवसर जरूर मिलता है। ऐसा इसलिये है क्योंकि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव का स्वरूप अलग-अलग होता है । 

सवाल : दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को केजरीवाल के नाम का फायदा था, वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस के चुनाव में मजबूती से नहीं उतरने का भी प्रभाव रहा है। आप क्या कहना चाहेंगे ? 

जवाब : यह सही है कि दिल्ली में कांग्रेस उस मजबूती के साथ नहीं लड़ी जिससे उसे लड़ना चाहिए था। अगर कांग्रेस मजबूती से लड़ती तब इसका नुकसान आप को होता है । लेकिन फिर भी यह नहीं कहा जा सकता कि कांग्रेस ने जानबूझ कर ऐसा किया होगा । क्योंकि कोई पार्टी जब चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारती है तो वह सिर्फ उन्हें हरवाने के लिए उतारे, मुझे नहीं लगता। 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020चुनाव आयोगआम आदमी पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)इंडियादिल्लीअरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत