1करोड़ 35 लाख इनाम घोषित, सीआरपीएफ कोबरा कमांडो और पुलिस ने 8 नक्सली को मार गिराया, छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2025 13:50 IST2025-04-21T13:48:39+5:302025-04-21T13:50:11+5:30

Central Reserve Police Force: आठ नक्सली मारे गए और एक एके सीरीज राइफल, तीन इंसास राइफल, एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ (एसएलआर), आठ देसी बंदूक एवं एक पिस्तौल बरामद की गई।

crpf Who Is Prayag Manjhi Alias Vivek Naxalite With Rs 1 Crore Bounty Cobra Commandos and Police killed 8 Naxalites Central Reserve Police Force Jharkhand | 1करोड़ 35 लाख इनाम घोषित, सीआरपीएफ कोबरा कमांडो और पुलिस ने 8 नक्सली को मार गिराया, छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड?

file photo

Highlightsराहुल मांझी, महेश मांझी उर्फ ​​मोटा, तालु, रंजू मांझी, गंगाराम और महेश शामिल हैं।अरविंद यादव पर 25 लाख रुपए और साहेबराम मांझी पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। केंद्रीय समिति माओवादी संगठन की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है।

नई दिल्लीः झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए, जिनमें से एक नक्सली उग्रवादियों की शीर्ष केंद्रीय समिति का सदस्य था और उस पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले में लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स में सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई। उन्होंने बताया कि ‘209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) और राज्य पुलिस के अभियान में आठ नक्सली मारे गए और एक एके सीरीज राइफल, तीन इंसास राइफल, एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ (एसएलआर), आठ देसी बंदूक एवं एक पिस्तौल बरामद की गई।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में उग्रवादी संगठन की केंद्रीय समिति का सदस्य प्रयाग मांझी उर्फ ​​विवेक, विशेष क्षेत्रीय समिति का सदस्य अरविंद यादव उर्फ ​​अविनाश, जोनल समिति का सदस्य साहेबराम मांझी उर्फ ​​राहुल मांझी, महेश मांझी उर्फ ​​मोटा, तालु, रंजू मांझी, गंगाराम और महेश शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि विवेक पर एक करोड़ रुपए, अरविंद यादव पर 25 लाख रुपए और साहेबराम मांझी पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हिंसा के विभिन्न मामलों में उनके खिलाफ मामले दर्ज किए थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय समिति माओवादी संगठन की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है।

अधिकारियों बताया कि इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है। कोबरा सीआरपीएफ की विशेष इकाई है जो जंगलों में युद्ध संबंधी रणनीति में दक्षता के लिए जानी जाती है। यह अभियान मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने की केंद्र सरकार की घोषणा के तहत चलाया गया।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक स्थित उनके कार्यालय में संभवत: मुलाकात करेंगे तथा इस दौरान राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों और संबंधित विषयों की व्यापक समीक्षा किए जाने की संभावना है। इस साल, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 140 से अधिक माओवादी मारे गए हैं। सुरक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ को देश में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) का ‘‘अंतिम बचा गढ़’’ कहते हैं।

Web Title: crpf Who Is Prayag Manjhi Alias Vivek Naxalite With Rs 1 Crore Bounty Cobra Commandos and Police killed 8 Naxalites Central Reserve Police Force Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे