सीआरपीएफ की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों का हमला, कुचले गए एक युवक की मौत, FIR दर्ज

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 2, 2018 01:58 PM2018-06-02T13:58:51+5:302018-06-02T13:58:51+5:30

सीआरपीएफ की गाड़ी के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इसके श्रीनगर में पाबंदियां, दो जिलों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद।

CRPF Vehicle attacked by protesters in Srinagar, 1 killed, FIR registered | सीआरपीएफ की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों का हमला, कुचले गए एक युवक की मौत, FIR दर्ज

सीआरपीएफ की गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों का हमला, कुचले गए एक युवक की मौत, FIR दर्ज

श्रीनगर, दो जूनः घाटी में सीआरपीएफ के एक वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। अफरा-तफरी में वाहन की चपेट में तीन युवक आ गए जिसमें से एक की मौत हो गई। पुलिस ने सीआरपीएफ के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है। जिसमें जान से मारने की कोशिश और तेज ड्राइविंग से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं। यह घटना श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में हुई जहां कुछ दिन बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह का दौरा है।

प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से सुरक्षा बलों की गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने के बाद कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के वास्ते एहतियाती तौर पर शहर के कई हिस्सों में आज प्रतिबंध लगा दिए गए। इसी के साथ श्रीनगर और बडगाम जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया जबकि दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट की स्पीड को घटा दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू और पाबंदियां लगाई गई हैं। 

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के चार जिलों अनंतनाग , कुलगाम , पुलवामा और शोपियां में हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर और बडगाम जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया , ‘‘दक्षिण कश्मीर में 3 जी और 4 जी सेवा को बंद कर दिया गया है , जबकि 2 जी सेवा काम कर रही है।’’ 


इसके अलावा, अधिकारी ने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है जबकि श्रीनगर में रैनावारी, सफाकदल, खानयार, एमआर गंज, मैसूमा और क्राल खुद थाना क्षेत्रों में आपराधिक दंड संहिता प्रक्रिया की धारा 144 के तहत पाबंदियां लगाई गई हैं। 

उन्होंने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती उपाय के तौर पर उक्त कदम उठाए गए हैं। गौरतलब है कि अलगाववादियों ने हाल में आम लोगों के मारे जाने के खिलाफ आज समूचे कश्मीर में प्रदर्शन का आह्वान किया है। अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में अधिकतर दुकानें , ईंधन स्टेशन और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा। हालांकि निजी कारें , कैब और ऑटो रिक्शा चलते दिखे। उन्होंने बताया कि शहर के निजी स्कूल बंद रहे।

PTI-Bhasha Inputs

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: CRPF Vehicle attacked by protesters in Srinagar, 1 killed, FIR registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे