कश्मीर में बर्फबारी संबंधी हादसे में सीआरपीएफ अधिकारी, महिला की मौत

By भाषा | Updated: January 6, 2021 13:33 IST2021-01-06T13:33:14+5:302021-01-06T13:33:14+5:30

CRPF officer, woman dead in snowfall related accident in Kashmir | कश्मीर में बर्फबारी संबंधी हादसे में सीआरपीएफ अधिकारी, महिला की मौत

कश्मीर में बर्फबारी संबंधी हादसे में सीआरपीएफ अधिकारी, महिला की मौत

श्रीनगर, छह जनवरी कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को सीआरपीएफ के एक अधिकारी और एक 74 वर्षीय महिला की मौत हो गयी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की 115वीं बटालियन में सब इंस्पेक्टर एच सी मुरमुर नेशनल कांफ्रेंस के नेता सईद अखून के निवास पर सुरक्षा प्रभारी के तौर पर तैनात थे। अखून के निवास पर सुरक्षा कर्मियों के लिए बने कमरे का हिस्सा ढह जाने से मुरमुर घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि घायल सीआरपीएफ अधिकारी को एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में कुपवाड़ा जिले में बर्फ के नीचे दबकर रहमी बेगम की मौके पर ही मौत हो गयी।

कश्मीर में रविवार से हो रही भारी बर्फबारी में कई मकान ढह गए हैं या कई क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

घाटी में कई जगहों खासकर दक्षिणी कश्मीर में बर्फबारी जारी है। अधिकारियों ने बर्फबारी की आशंका वाले क्षेत्रों से कई परिवारों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CRPF officer, woman dead in snowfall related accident in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे