कुछ बाजारों में भीड़ से सभी बाजारों को निशाना नहीं बनाना चाहिए : दिल्ली के कारोबारी संगठन

By भाषा | Updated: June 20, 2021 23:09 IST2021-06-20T23:09:18+5:302021-06-20T23:09:18+5:30

Crowds in some markets should not target all markets: Delhi-based business organizations | कुछ बाजारों में भीड़ से सभी बाजारों को निशाना नहीं बनाना चाहिए : दिल्ली के कारोबारी संगठन

कुछ बाजारों में भीड़ से सभी बाजारों को निशाना नहीं बनाना चाहिए : दिल्ली के कारोबारी संगठन

नयी दिल्ली, 20 जून दिल्ली के कारोबारी संगठनों ने रविवार को कहा कि कुछ बाजारों में भीड़भाड़ के लिए सभी बाजारों को निशाना नहीं बनाना चाहिए और कोविड-19 नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

कारोबारी संगठनों ने भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन भुगतान, दिल्ली मेट्रो के और ज्यादा द्वार खोलने, थोक और खुदरा बाजारों के लिए अलग-अलग समय समेत कई सुझाव दिए हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न बाजारों में कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन का शुक्रवार को संज्ञान लिया और कहा कि इस तरह नियमों के उल्लंघन से कोरोना वायरस की तीसरी लहर को बढ़ावा मिलेगा, जिसकी बिल्कुल भी अनुमति नहीं दी जा सकती।

चैबंर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के सचिव विष्णु भार्गव ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने के संबंध में उच्च न्यायालय की टिप्पणी को कारोबारियों ने गंभीरता से लिया है।’’ भार्गव सीटीआई द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित महापंचायत के दौरान बोल रहे थे। इसमें विभिन्न कारोबारी संगठनों ने हिस्सा लिया। सीटीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली में 950 बाजारों में से मुश्किल से 50 में भीड़भाड़ दिख रही है। मार्केट एसोसिएशन बाजार में भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी।’’

कश्मीरी गेट मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय नारंग ने बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डिजिटल भुगतान और ग्राहकों तक सामान पहुंचाने का सुझाव दिया। बहरहाल, नयी दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव और चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने फेरीवालों द्वारा बाजारों में अतिक्रमण की शिकायत की और प्रशासन और पुलिस से समस्या से निपटने की मांग की।

खान मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा, ‘‘अगर कुछ बाजारों में भीड़ है, तो सभी बाजारों को निशाना नहीं बनाना चाहिए और प्रशासन को ऐसी जगहों पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crowds in some markets should not target all markets: Delhi-based business organizations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे