उत्तर और मध्य कश्मीर में ओलावृष्टि से फसल क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: June 1, 2021 18:10 IST2021-06-01T18:10:24+5:302021-06-01T18:10:24+5:30

Crop damaged due to hailstorm in north and central Kashmir | उत्तर और मध्य कश्मीर में ओलावृष्टि से फसल क्षतिग्रस्त

उत्तर और मध्य कश्मीर में ओलावृष्टि से फसल क्षतिग्रस्त

श्रीनगर, एक जून उत्तर और मध्य कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को भारी ओलावृष्टि हुयी, जिससे कृषि एवं बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि ओला वृष्टि की खबरें कुपवाड़ा जिले के अधिकतर हिस्सों से आयी है। इसके अलावा आस पास के इलाकों में भी ओला वृष्टि की खबरें है ।

उन्होंने बताया कि बडगाम जिले के खग और चडूरा इलाकों में भी ओला वृष्टि हुयी है ।

अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में कृषि एवं बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचा है । घाटी के किसान इन दिनों मटर, चेरी एवं स्ट्रॉबरी की खेती कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन मौके का मुआयना करने के बाद लगाया जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crop damaged due to hailstorm in north and central Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे