नोएडा में देसी तमंचा के साथ बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 12, 2021 12:52 IST2021-03-12T12:52:28+5:302021-03-12T12:52:28+5:30

Crook arrested with Desi Tamancha in Noida | नोएडा में देसी तमंचा के साथ बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में देसी तमंचा के साथ बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 12 मार्च उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात एक शातिर बदमाश को देसी तमंचा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

फेस-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने आलोक नामक बदमाश को गिरफ्तार किया और उसके पास से देसी तमंचा बरामद किया गया ।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह शातिर बदमाश है।

थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने मनीष तथा सनोवर नामक दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 140 पौवा हरियाणा मार्का शराब बरामद किया है।

इस बीच सेक्टर 58 थाना पुलिस ने बीती रात को अवैध शराब की तस्करी में वांछित चल रहे मेनपाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे बल्लू नामक बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दूसरी ओर, थाना फेस-3 पुलिस ने बताया कि कल रात एक कंपनी के वेयरहाउस से चोरी कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों उसी कंपनी में काम करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crook arrested with Desi Tamancha in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे