अपराध नियंत्रण हो सर्वोच्च प्राथमिकता: गहलोत

By भाषा | Updated: July 21, 2021 00:20 IST2021-07-21T00:20:24+5:302021-07-21T00:20:24+5:30

Crime control should be top priority: Gehlot | अपराध नियंत्रण हो सर्वोच्च प्राथमिकता: गहलोत

अपराध नियंत्रण हो सर्वोच्च प्राथमिकता: गहलोत

जयपुर, 20 जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता अपराध नियंत्रण है।

गहलोत मंगलवार शाम को प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने राज्य में हथियार लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को अधिक तर्कसंगत एवं पारदर्शी बनाने के लिए नई नीति तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि इस प्रक्रिया को निर्विवाद बनाया जा सके।

उन्होंने प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए जल्द ही जिलाधिकारी-पुलिस अधीक्षक कान्फ्रेंस आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भ्रामक सूचना फैलाकर गुमराह करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गहलोत ने कहा कि महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में पुलिस अधिकारी संवेदनशील रवैया अपनाएं और ऐसे मामलों में तुरंत प्रकरण दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crime control should be top priority: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे