माकपा नेता हत्याकांड: छत्रधर महतो को एनआईए अदालत में 18 दिसंबर को पेश होने को कहा गया

By भाषा | Published: November 18, 2020 11:52 PM2020-11-18T23:52:13+5:302020-11-18T23:52:13+5:30

CPI (M) leader's murder: Chhatradhar Mahato was asked to appear in NIA court on 18 December | माकपा नेता हत्याकांड: छत्रधर महतो को एनआईए अदालत में 18 दिसंबर को पेश होने को कहा गया

माकपा नेता हत्याकांड: छत्रधर महतो को एनआईए अदालत में 18 दिसंबर को पेश होने को कहा गया

कोलकाता, 18 नवंबर कोलकाता की एक विशेष एनआईए अदालत ने माओवादी समर्थित पीपुल्स कमेटी अगेंस्ट पुलिस एट्रोसिटीज (पीसीएपीए) के पूर्व नेता छत्रधर महतो को एक माकपा नेता की हत्या के 11 साल पुराने मामले में 18 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया। वह अदालत के आदेश के बावजूद बुधवार को पेश नहीं हुआ था।

विशेष एनआईए न्यायाधीश सुवेंदु सामंत ने महतो को पेश होने का आदेश दिया। अदालत महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग संबंधी राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) की अर्जी पर सुनवाई कर रही है।

महतो बीमार होने का दावा कर कम से कम चार मौकों पर अदालत में पेश नहीं हुआ।

उसके वकील ने बुधवार को कहा कि उनका मुवक्किल पश्चिम मेदिनीपुर जिले में अपने निवास से उपयुक्त सार्वजनिक वाहन सुविधाओं के अभाव के चलते कोलकाता नहीं आ सका।

एनआईए ने लालगढ़ में 2009 में हुई एक स्थानीय माकपा नेता की हत्या के सिलसिले में महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए अदालत में अर्जी दी है। लालगढ़ पश्चिम बंगाल के जंगलमहल क्षेत्र में है जो कभी माओवादी गतिविधियों का केंद्र रहा था।

महतो (57) पीसीएपीए द्वारा चलाये गये लालगढ़ अभियान का अहम नेता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI (M) leader's murder: Chhatradhar Mahato was asked to appear in NIA court on 18 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे