अनुच्छेद 370ः सीताराम येचुरी और डी राजा जाएंगे कश्मीर, राज्यपाल को पत्र लिखकर किया सूचित

By भाषा | Published: August 8, 2019 07:54 PM2019-08-08T19:54:23+5:302019-08-08T19:54:23+5:30

येचुरी और राजा ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बृहस्पतिवार को पत्र लिख कर अपनी यात्रा के बारे में सूचित किया है। माकपा और भाकपा की ओर से जारी बयान के अनुसार येचुरी एवं राजा ने पत्र में राज्यपाल को बताया कि जम्मू-कश्मीर में वामदलों की सक्रिय इकाई है।

CPI (M) General Secretary Sitaram Yechury, in a letter to J&K Governor Satya Pal Malik | अनुच्छेद 370ः सीताराम येचुरी और डी राजा जाएंगे कश्मीर, राज्यपाल को पत्र लिखकर किया सूचित

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर हवाईअड्डे पर ही रोक दिया गया।

Highlightsयेचुरी ने कहा कि राज्य की भंग विधानसभा के माकपा विधायक यूसुफ तारीगामी बीमार चल रहे हैं।दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के नेता के रूप उनकी जिम्मेदारी के निर्वाह में स्थानीय प्रशासन कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेगा।

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के निष्प्रभावी घोषित होने के बाद अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिये शुक्रवार को जम्मू कश्मीर जायेंगे।

येचुरी और राजा ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बृहस्पतिवार को पत्र लिख कर अपनी यात्रा के बारे में सूचित किया है। माकपा और भाकपा की ओर से जारी बयान के अनुसार येचुरी एवं राजा ने पत्र में राज्यपाल को बताया कि जम्मू-कश्मीर में वामदलों की सक्रिय इकाई है।

येचुरी ने कहा कि राज्य की भंग विधानसभा के माकपा विधायक यूसुफ तारीगामी बीमार चल रहे हैं। येचुरी ने राज्यपाल को भेजे पत्र में बताया कि माकपा के राष्ट्रीय महासचिव होने के नाते वह तारीगामी और पार्टी के अन्य नेताओं से मिलने के लिये नौ अगस्त को श्रीनगर पहुंचेगे।

दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के नेता के रूप उनकी जिम्मेदारी के निर्वाह में स्थानीय प्रशासन कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेगा। उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर हवाईअड्डे पर ही रोक दिया गया।

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को केन्द्र सरकार द्वारा निष्प्रभावी घोषित किये जाने के बाद कांग्रेस नेता कश्मीर घाटी के हालात का जायजा लेने के लिये वहां पहुंचे थे। 

Web Title: CPI (M) General Secretary Sitaram Yechury, in a letter to J&K Governor Satya Pal Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे