माकपा ने कोविड टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के तरीके पर चिंता व्यक्त की, सामूहिक टीकाकरण की अपील की

By भाषा | Updated: January 9, 2021 01:14 IST2021-01-09T01:14:29+5:302021-01-09T01:14:29+5:30

CPI-M expresses concern over rehearsal method of Kovid vaccination, appeals for mass vaccination | माकपा ने कोविड टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के तरीके पर चिंता व्यक्त की, सामूहिक टीकाकरण की अपील की

माकपा ने कोविड टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के तरीके पर चिंता व्यक्त की, सामूहिक टीकाकरण की अपील की

नयी दिल्ली, आठ जनवरी माकपा ने शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के तरीके पर चिंता व्यक्त की और कहा कि स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की आवश्यकता है।

भारत में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी चल रही है और शुक्रवार को दूसरे देशव्यापी पूर्वाभ्यास किया गया।

उल्लेखनीय है कि भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित किए जा रहे ऑक्सफोर्ड के टीके कोविशिल्ड और स्वदेश विकसित भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को देश में सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने एक ट्वीट में कहा, "इस खतरनाक स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की तत्काल आवश्यकता है। टीके का राष्ट्रवाद पहले से ही बेहाल लोगों को और अधिक कष्ट पहुंचाएगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण अभियान पर चर्चा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI-M expresses concern over rehearsal method of Kovid vaccination, appeals for mass vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे