माकपा ने चेन्नीथला पर मतदाताओं की जानकारी विदेशी वेबसाइटों को लीक करने का लगाया आरोप

By भाषा | Updated: April 1, 2021 18:16 IST2021-04-01T18:16:49+5:302021-04-01T18:16:49+5:30

CPI-M accuses Chennithala of leaking information about voters to foreign websites | माकपा ने चेन्नीथला पर मतदाताओं की जानकारी विदेशी वेबसाइटों को लीक करने का लगाया आरोप

माकपा ने चेन्नीथला पर मतदाताओं की जानकारी विदेशी वेबसाइटों को लीक करने का लगाया आरोप

तिरूवनंतपुरम, एक अप्रैल केरल में सत्तारूढ़ माकपा ने बृहस्पतिवार को विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला पर आरोप लगाया कि वह राज्य के मतदाताओं की व्यक्तिगत जानकारी एक विदेशी वेबसाइट को लीक कर रहे हैं।

माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य एम ए बेबी ने 4.3 लाख मतदाताओं का विवरण चेन्नीथला द्वारा जारी करने के एक दिन बाद यह गंभीर आरोप लगाया है। इन मतदाताओं के नाम वेबसाइट ऑपरेशन ट्वीन्स डॉट कॉम के जरिए मतदाता सूची में कथित तौर पर कई बार आए थे।

बेबी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यहां तक कि मतदाताओं की व्यक्तिगत सूचना का विश्लेषण किया गया और वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया। इसके साथ, सभी व्यक्तिगत जानकारी वेबसाइट द्वारा प्राप्त की गई, जिसका आईपी पता सिंगापुर का है।’’

उन्होंने कहा कि लोगों की तस्वीर के साथ व्यक्तिगत जानकारी एक विदेशी कंपनी को साझा करने की गतिविधि में गंभीर कानूनी मुद्दे शामिल हैं।

वाम दल नेता ने सवाल किया कि क्या चेन्नीथला ने इसके लिए किसी व्यक्ति से पूर्वानुमति ली थी।

उन्होंने कहा कि इसमें कानून का उल्लंघन हुआ है और कानूनी विशेषज्ञों से विषय की जांच करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि कथित डबल वोट के मामले में आवश्यक कार्रवाई करना चुनाव आयोग पर निर्भर करता है।

सूची में एक ही व्यक्ति के नाम की दो बार प्रविष्टि होने के पीछे एलडीएफ का हाथ होने के चेन्नीथला के आरोप पर बेबी ने पलटवार करते हुए कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है।

चेन्नीथला ने बुधवार को कहा था कि मतदाता सूची की पड़ताल से यह साबित होगा कि छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की मतदाता सूची में 4,34,042 से अधिक फर्जी और एक ही व्यक्ति की कई बार प्रविष्टियां हैं।

हालांकि, चुनाव आयोग ने केरल उच्च न्यायालय को मंगलवार को बताया था कि उसकी पड़ताल में मतदाता सूचियों में 3,16,671 प्रविष्टियों में केवल 38,586 समान प्रविष्टियों की पहचान हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI-M accuses Chennithala of leaking information about voters to foreign websites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे