कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने से विश्वसाघात महसूस कर रहे भाकपा नेता: सूत्र

By भाषा | Updated: October 6, 2021 01:02 IST2021-10-06T01:02:23+5:302021-10-06T01:02:23+5:30

CPI leaders feeling betrayed by Kanhaiya joining Congress: Sources | कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने से विश्वसाघात महसूस कर रहे भाकपा नेता: सूत्र

कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने से विश्वसाघात महसूस कर रहे भाकपा नेता: सूत्र

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर भाकपा की राष्ट्रीय परिषद की चार अक्टूबर को समाप्त हुई तीन दिवसीय बैठक में कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर औपचारिक रूप से चर्चा नहीं हुई। लेकिन सूत्रों ने संकेत दिया कि पार्टी नेताओं को उनके इस कदम से ''विश्वासघात'' महसूस हुआ।

सूत्रों ने कहा कि नेताओं ने महसूस किया कि कुमार को सीधे राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कर विशेष रूप से भाकपा के भीतर पदोन्नत किया गया था। तीन दिवसीय बैठक में भाग लेने वाले कई नेताओं ने टिप्पणी की कि उनका कांग्रेस में शामिल होना ''कोई आश्चर्य की बात नहीं है'' और यह ''अवसरवाद'' को दर्शाता है।

भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा, ''कन्हैया पर कोई चर्चा नहीं हुई। पार्टी के सहयोगियों द्वारा भाकपा छोड़ने के बारे में कुछ टिप्पणी की गई थी। बस। जैसा कि मैंने पहले कहा, कुमार का कदम उनकी महत्वाकांक्षा का परिणाम था। कोई वैचारिक राजनीतिक प्रतिबद्धता नहीं है। उनके पार्टी छोड़ने से विश्वासघात की भावना पैदा हुई है क्योंकि हमने उन्हें हर मौका दिया था। वह सीधे राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए, विधानसभा चुनाव लड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI leaders feeling betrayed by Kanhaiya joining Congress: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे