तमिलनाडु में भाकपा ने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की

By भाषा | Updated: March 14, 2021 19:44 IST2021-03-14T19:44:39+5:302021-03-14T19:44:39+5:30

CPI announced candidates for six seats in Tamil Nadu | तमिलनाडु में भाकपा ने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की

तमिलनाडु में भाकपा ने छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की

चेन्नई, 14 मार्च भाकपा ने तमिलनाडु विधानसभा के लिए अगले महीने होने वाले चुनाव के के वास्ते छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी की। भाकपा ये चुनाव द्रमुक के साथ गठबंधन में लड़ रही है।

भाकपा ने तिरुतुरईपोंडी (आरक्षित) क्षेत्र से वरिष्ठ नेता मराईमुथु को उतारा है।

भाकपा के राज्य सचिव आर मुथरासन ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि भाकपा छह सीटों पर उम्मीदवार उतारने को राजी हुई थी क्योंकि वह द्रमुक के साथ गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में यह आवश्यक हो गया है कि तमिलनाडु में सांप्रदायिक भाजपा की पकड़ नहीं बन सके।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक टी रामचंद्रन को थाली से, पूर्व विधायक पी एल सुंदरम को भवानीसागर से, रवि उर्फ एम सुब्रमणियन को तिरुपुर उत्तर से, पूर्व विधायक एम अरुमुगम को वालपराई और एस गुणाशेखरन को शिवगंगा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPI announced candidates for six seats in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे