लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी ने सीपी जोशी को पीएम मोदी और उमा भारती पर दिए बयान के लिए लगाई डांट, कहा- खेद व्यक्त करिए

By आदित्य द्विवेदी | Updated: November 23, 2018 11:12 IST

कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने विवादास्पद बयान देते हुए जाति का जिक्र कर पीएम मोदी और उमा भारती पर वार किया था। राहुल गांधी ने इसे पार्टी के मूल्यों के खिलाफ बताया।

Open in App

कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी के विवादित बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आपत्ति जाहिर की है। राहुल गांधी ने कहा, 'सीपी जोशी की टिप्पणी कांग्रेस पार्टी के मूल्यों के खिलाफ है। पार्टी नेताओं को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जिससे किसी समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं। मुझे भरोसा है जोशी जी को अपनी गलती का एहसास होगा। पार्टी के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।'

गौरतलब है कि सीपी जोशी ने पिछले दिनों जहां राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया था, वहीं गुरुवार को नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के सेमा गांव में प्रचार के दौरान कहा कि हिन्दू धर्म की बात ब्राह्मण जानते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री मोदी, साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती की जाति के बारे में पूछ लिया। उनके इस भाषण के बाद विवाद खड़ा हो गया था जिस पर उन्होंने सफाई भी दी। सीपी जोशी के बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसकी निंदा की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सी पी जोशी ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद कांग्रेस अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाएगी। जोशी ने नाथद्वारा में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी चुनावी मौसम में राम मंदिर का मुद्दा उठाकर लोगों को भ्रमित कर रही है। इस मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद कांग्रेस भव्य मंदिर बनाएगी।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के दौरान लोगों को लगातार भ्रमित करने का कोई मौका नहीं चूक रही, जबकि तथ्य यह है कि यह मामला बीते चालीस साल से अदालत में लंबित है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर में कहा कि भाजपा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कटिबद्ध है और अपने संकल्प से एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। यहां देखिए सीपी जोशी का पूरा विवादित भाषण-

जोशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने पूरे कार्यकाल में तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार साल से अधिक समय में कुछ नहीं कर पाए। यह दीवानी मामला है और इसका फैसला उच्चतम न्यायालय करेगा।

उन्होंने जमीन का मालिकाना हक स्पष्ट हुए बिना ही अध्यादेश के जरिए मंदिर निर्माण की संभावना पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा में लोग कानून व संविधान को समझते हैं, इसलिए यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे लोगों की भावनाओं का दोहन नहीं करें।

जोशी ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा देश के लोगों को भ्रमित कर वोट लेना चाहती है।’’

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि पार्टी अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर कटिबद्ध है और वह अपने इस संकल्प से जरा सा भी पीछे नहीं हटेगी। 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पार्टी की प्रतिबद्धता के सवाल पर शाह ने कहा, ‘‘अयोध्या में जहां रामलला विराजमान हैं, उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बने, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है और यह हमारा देश से वादा है। इसमें एक इंच भी वापस आने का कोई सवाल नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी में अदालत में तारीख है और हमें पूरी आशा है कि राम जन्मभूमि मामले पर तेजी से सुनवाई होगी तथा फैसले के बाद वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। परंतु भाजपा अपने वचन से एक इंच भी पीछे नहीं जा सकती। उसी स्थान पर और डिजाइन के हिसाब से ही भव्य राम मंदिर का निर्माण करना यह भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है जिसे लेकर हमारे मन में कोई संशय नहीं है।’’ 

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

टॅग्स :राहुल गांधीराजस्थाननरेंद्र मोदीउमा भारती
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट