विदेश यात्रा के लिए CoWin वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में होगा ये अहम बदलाव

By प्रवीण देसाई | Published: September 26, 2021 11:09 AM2021-09-26T11:09:17+5:302021-09-26T11:19:33+5:30

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के अनुसार, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हैं और विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उनके कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र में उनकी पूरी जन्मतिथि लिखी होगी।

cowin vaccination certificate undergoes some change for international flyers | विदेश यात्रा के लिए CoWin वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में होगा ये अहम बदलाव

विदेश यात्रा के लिए CoWin वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में होगा ये अहम बदलाव

Highlightsकोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र में लिखी होगी पूरी जन्मतिथिविश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के आधार पर लिया गया है यह निर्णय

कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट में एक अहम बदलाव होने जा रहा है। CoWin वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में यह बदलाव अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के अनुसार, जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली हैं और विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उनके कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र में उनकी पूरी जन्मतिथि लिखी होगी। यह जन्मतिथि वर्ष-महीना-दिन (yyyy-mm-dd) के प्रारूप में होगी। एनएचए के सीईओ डॉ. आरएस शर्मा के अनुसार, कोरोना के फाइनल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के आधार पर होगा। 

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए डॉ, आरएस शर्मा ने कहा, अब धीरे-धीरे दुनिया व्यापार और यात्रा के लिए खुल रही है। हम लगातार ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि अंतर्राष्ट्रीय यात्री तनावमुक्त होकर यात्रा कर सकें। कोविन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में जन्मतिथि से जुड़ा ये नया फीचर (yyyy-mm-dd) अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुरूप है। कोविन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में यह नया फीचर अगले सप्ताह से उपलब्ध हो सकता है जिसके बाद विदेश यात्रा करने वाले यात्री अपने पासपोर्ट के अनुसार अपनी जन्मतिथि दर्ज करके कोविन पर अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र को अपडेट कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

गौरतलब है कि यूनाइटेड किंगडम ने अपनी नई ट्रैवल गाइडलाइन्स (यात्रा दिशानिर्देश) की अपडटेड सूची में कोविडशील्ड को कोविड-19 वैक्सीन के रूप में स्वीकृत किया है। इससे पहले यूके ने भारत की इस वैक्सीन को मान्य नहीं किया था, जिसके बाद भारत की कड़ी आलोचना हुई थी। हालांकि, अभी भी कोविडशील्ड की फाइनल डोज लेने वाले भारतीय यात्रियों को ब्रिटेन में 10 दिनों तक क्वारनटाइन में ही रहना होगा।

वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 28,326 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। हालांकि बीते दिन से यह आंकड़ा 4.3 फीसदी ((29,616)) कम है। वहीं पिछले 24 घंटे में 260 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। कोरोना के इन नए मामलों में अकेले केरल राज्य के आंकड़ें 16,671 हैं और यहां 120 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: cowin vaccination certificate undergoes some change for international flyers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे