बेंगलुरु: अभिनेता प्रकाश राज के दौरे के बाद छात्रों के समूह द्वारा कॉलेज में छिड़का गया गोमूत्र, घटना का वीडियो आया सामने

By आजाद खान | Published: August 10, 2023 11:52 AM2023-08-10T11:52:32+5:302023-08-10T12:00:12+5:30

जारी वीडियोज में यह देखा गया है कि कुछ लड़के नारेबाजी करते हुए सड़क पर चल रहे है। वहीं एक दूसरे वीडियो में कुछ छात्रों द्वारा कॉलेज में गोमूत्र छिड़कते हुए देखा गया है।

Cow urine sprinkled in college after actor Prakash Raj visit MV College students Karnataka Shivamogga video | बेंगलुरु: अभिनेता प्रकाश राज के दौरे के बाद छात्रों के समूह द्वारा कॉलेज में छिड़का गया गोमूत्र, घटना का वीडियो आया सामने

फोटो सोर्स: Twitter@MadhunaikBunty

Highlightsकर्नाटक के शिवमोग्गा के एक कॉलेज में एक कार्यक्रम के बाद गोमूत्र छिड़का गया है।यह घटना अभिनेता प्रकाश राज के कॉलेज के दौरे के बाद घटी है। छात्रों की एक समूह और कुछ बाहरी लोग भी इस कार्यक्रम का विरोध किया था।

बेंगलुरु:  कर्नाटक के शिवमोग्गा में छात्रों के एक समूह द्वारा कॉलेज के परिसर को कथित तौर पर "शुद्ध" करने के लिए वहां पर गोमूत्र को छिड़का गया है। यह घटना शिवमोग्गा के एमवी कॉलेज  में घटी है। 

इस घटना से पहला यानी मंगलवार 8 अगस्त को कॉलेज में अभिनेता प्रकाश राज आए थे और उनके जाने के बाद कॉलेज के परिसर को कथित तौर पर इस तरीके से "शुद्ध" किया गया है। बता दें कि कॉलेज के कुछ छात्र और बाहर के लोग अभिनेता प्रकाश राज के कॉलेज में आने का विरोध कर रहे थे। ऐसे में इस विरोध के बाद यह घटना घटी है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मंगलवार को कॉलेज में अभिनेता प्रकाश राज आए थे। वे यहां 'थिएटर, सिनेमा और समाज पर संवाद' पर एक चर्चा के लिए आए थे। इस चर्चा को एक प्रोग्राम हॉल में आयोजित की गई थी जो कॉलेज के अंदर था और इस तरह से कॉलेज के अंदर इसके आयोजन पर सवाल उठाए गए थे। 

बता दें कि कई छात्रों के साथ-साथ बाहरी लोगों ने भी इस कार्यक्रम का विरोध किया था। भले ही यह कार्यक्रम परिसर के भीतर आयोजित किया गया था, लेकिन कॉलेज के छात्रों को वहां जाने की अनुमति नहीं थी।

मामले में शिवमोग्गा पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा

रिपोर्टों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए कॉलेज के बाहर बैरिकेड्स भी लगाए गए थे, जिसके कारण उनके और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई थी। वहीं इस मामले में बोलते हुए शिवमोग्गा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रदर्शनकारियों में कॉलेज के छात्रों और बाहरी लोग भी शामिल थे। उनके अनुसार, इस विरोध में बाहरी लोग क्यों शामिल हुए थे इसका अभी पता नहीं चल पाया है। 

बता दें कि प्रकाश राज एक ऐसे अभिनेता है जो हिंदी, तमिल और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में काम कर चुके है और वे एक लोकप्रिय एक्टर भी है। उन्हें केंद्र सरकार और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुखर आलोचक के रूप में भी जाना जाता है। 

Web Title: Cow urine sprinkled in college after actor Prakash Raj visit MV College students Karnataka Shivamogga video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे