नागपुर में कोविड का कहर, 60 की मौत, 3630 नए केस, टोटल मामले 229668

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 1, 2021 19:58 IST2021-04-01T17:37:49+5:302021-04-01T19:58:12+5:30

COVID19 cases: कुल 229668 संक्रमित मिले और 5158 की मौत दर्ज की गई। खास बात यह है कि राज्य में शनिवार को मृत्यु दर 2.04 फीसदी थी।

COVID19 cases Nagpur reported 3 630 new 60 Death Total cases 229668 | नागपुर में कोविड का कहर, 60 की मौत, 3630 नए केस, टोटल मामले 229668

नागपुर जिले में 15 से 21 मार्च के बीच पाबंदियां लगाई गई थीं जिन्हें 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

Highlights राज्य में शनिवार को मृत्यु दर 2.04 फीसदी थी।जिला प्रशासन द्वारा 15 से 31 मार्च के बीच लगाई गईं पाबंदियों को बढ़ाया नहीं जाएगा।राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए प्रतिबंध और दिशा-निर्देश राज्य में जारी रहेंगे।

COVID19 cases: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कोविड कहर बरपाने लगा है। इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 60 मौतें दर्ज की गईं।

मौत के मामले में सितंबर जैसी स्थिति बन चुकी है। सक्रिय मरीज बढ़ने और बेड की अनुपलब्धता की वजह से मौत के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक कुल 229668 संक्रमित मिले और 5158 की मौत दर्ज की गई। खास बात यह है कि राज्य में शनिवार को मृत्यु दर 2.04 फीसदी थी।

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बृहस्पतिवार को 3,630 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 60 मरीजों की मौत दर्ज की गई। जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए मामले आने के साथ ही नागपुर में अबतक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 2,29,668 तक पहुंच गई है जिनमें से 5,158 लोगों की मौत हो चुकी है।

कार्यालय के मुताबिक मृतकों में 3,283 नागपुर शहर के हैं जबकि 1,875 मृतक जिले के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले थे। अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार को 2,928 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अबतक जिले में 1,84,537 मरीज ठीक हो चुके हैं।

जिला सूचना कार्यालय के अनुसार इस समय जिले में 39,973 मरीज उपचाराधीन हैं। जानकारी के मुताबिक नागपुर जिले में अबतक कुल 16,42,155 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 17,879 नमूनों की जांच गत 24 घंटे में की गई।

नागपुर जिले में कोविड जांच की रफ्तार बढ़ी है, लेकिन जानकारों की मानें तो इसमें और बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है। महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने बुधवार को कहा था कि राज्य के नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण जिला प्रशासन द्वारा 15 से 31 मार्च के बीच लगाई गईं पाबंदियों को बढ़ाया नहीं जाएगा।

राउत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए प्रतिबंध और दिशा-निर्देश राज्य में जारी रहेंगे। राउत नागपुर जिले के अभिभावक मंत्री हैं। उन्होंने बुधवार को महामारी की स्थिति का आकलन करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। गृह मंत्री अनिल देशमुख और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने इसमें भाग लिया।

Web Title: COVID19 cases Nagpur reported 3 630 new 60 Death Total cases 229668

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे