कोविड-19 महामारी के कारण भाजपा नहीं मनाएगी मोदी सरकार की सातवीं सालगिरह पर जश्न

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 22, 2021 20:33 IST2021-05-22T20:28:40+5:302021-05-22T20:33:52+5:30

भाजपा हर साल नरेंद्र मोदी सरकार की सालगिरह को धूमधाम से मनाती रही है। हालांकि इस बार कोविड-19 महामारी के कारण पार्टी ने जश्न नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

COVID crisis BJP not to celebrate Modi govts 7th anniversary amid | कोविड-19 महामारी के कारण भाजपा नहीं मनाएगी मोदी सरकार की सातवीं सालगिरह पर जश्न

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा शासित राज्य अनाथ बच्चों के लिए बड़े स्तर पर योजना शुरू करे- नड्डानड्डा ने कहा- जश्न की जगह पार्टी विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी

केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही भाजपा हर साल नरेंद्र मोदी सरकार की सालगिरह को धूमधाम से मनाती रही है। हालांकि इस बार कोविड-19 महामारी के कारण पार्टी ने जश्न नहीं मनाने का निर्णय लिया है। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी नरेंद्र मोदी सरकार की सातवीं सालगिरह को कोरोना वायरस महामारी के कारण नहीं मनाएगी। 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। पार्टी शासित राज्यों को कहा गया है कि वे सभी 30 मई को अनाथ बच्चों की मदद के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करें।  

नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार की सातवीं सालगिरह पर भाजपा शासित राज्य ऐसे अनाथ बच्चों के लिए बड़े स्तर पर योजना शुरू करे, जो कोविड-19 के कारण अनाथ हो गए। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण इस अवसर पर कोई आयोजन नहीं होगा। 

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने केंद्र की सत्ता में सात साल पूरे किए हैं और दूसरा कार्यकाल 30 मई को पूरा हो रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को एक ही दिन में कोविड-19 संक्रमण के 2.57 लाख नए मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को कहा था कि यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस के मामले 3 लाख से कम रहे हैं। हालांकि मौतों की संख्या 4,194 रही थी। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,95,525 तक पहुंच गया था। हालांकि अच्छी बात है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की दर में बढ़ोतरी हुई है। अब यह दर बढ़कर 87.76 फीसद हो गई है। 

Web Title: COVID crisis BJP not to celebrate Modi govts 7th anniversary amid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे