COVID19: कोरोना की चौथी लहर की आशंका, इन 3 राज्यों में कोरोना के बढ़ने लगे केस

By रुस्तम राणा | Updated: April 10, 2022 16:17 IST2022-04-10T16:17:55+5:302022-04-10T16:17:55+5:30

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 1054 नए केस आए हैं, जबकि इस दौरान 29 मरीजों की मौत हो गई।

Covid count inching up in Delhi Gujarat and Haryana again | COVID19: कोरोना की चौथी लहर की आशंका, इन 3 राज्यों में कोरोना के बढ़ने लगे केस

COVID19: कोरोना की चौथी लहर की आशंका, इन 3 राज्यों में कोरोना के बढ़ने लगे केस

Highlights पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में आए 1054 नए केसदिल्ली में कोरोना के मामलों में पिछले तीन दिनों से देखी जा रही है वृद्धिगुजरात में बीते 24 घंटे में आए 34 नए मामले

नई दिल्ली: क्या देश में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के आने की आशंका है? यह सवाल इसलिए लाजमी है क्योंकि देश के तीन राज्यों कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में पिछले एक हफ्ते के दौरान हर रोज औसत केस में बढ़त दर्ज की जा रही है। 

देशभर में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 1054 नए मामले

पूरे देश में नजर डालें तो कोरोना केस में कमी देखी जा रही है। यह संख्या दो साल के सबसे निचले स्तर पर है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 1054 नए केस आए हैं, जबकि इस दौरान 29 मरीजों की मौत हो गई।

दिल्ली में देखी गई संक्रमण दर में वृद्धि 

दिल्ली में कोरोना के मामलों में पिछले तीन दिनों से वृद्धि देखी जा रही है। शुक्रवार को 146 मामले के मुकाबले शनिवार को यहां 160 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण की दर बढ़कर 1.55 प्रतिशत हो गई। जबकि शुक्रवार संक्रमण दर यहां 1.39 फीसदी थी। हालांकि गनीमत है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।

गुजरात में बीते 24 घंटे में आए 34 नए मामले

गुजरात में बीते 24 घंटे में 34 नए मामले सामने आए हैं। बीते तीन सप्ताह में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। गुरुवार को केवल 8 मामले दर्ज किए गए जबकि शनिवार को मामले की संख्या बढ़कर 34 हो गई, जो 13 मार्च के बाद सबसे अधिक है। राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12,24,025 हो गई है।

हरियाणा में कोरोना के केस में आई तेजी

दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में बीते दस दिनों में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है। गुरुग्राम में 270 संक्रमित हैं, जबकि फरीदाबाद में 34 और सोनीपत में 8 सक्रिया मामले हैं। राज्य में 30 मार्च को जहां 41 मरीज मिले थे और एक्टिव केस 290 थे, वहीं शनिवार को 87 नए संक्रमित मिले जिससे एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 363 हो गई।

Web Title: Covid count inching up in Delhi Gujarat and Haryana again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे