कोरोना की दूसरी लहर, टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 103844 संक्रमित, महाराष्ट्र सबसे आगे

By एसके गुप्ता | Published: April 5, 2021 06:13 PM2021-04-05T18:13:22+5:302021-04-05T18:14:32+5:30

देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है। पिछले साल 17 सितम्बर को एक दिन में सर्वाधिक 97,894 नए मामले सामने आए थे।

covid cases Highest ever 103558 new reported country Second wave Corona Maharashtra leads | कोरोना की दूसरी लहर, टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 103844 संक्रमित, महाराष्ट्र सबसे आगे

कोरोना की दूसरी लहर, टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 103844 संक्रमित, महाराष्ट्र सबसे आगे

Highlightsपिछले 24 घंटे में वायरस से 478 और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई।उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,41,830 हो गई, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है।देश में 1,16,82,136 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 1,03,844 नए मामले सामने आए जो अबतक का रिकॉर्ड है। 

भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है जहां एक दिन में कोविड-19 के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस दौरान 477 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। ऐसा लगातार पांचवां दिन है जब 400 से ज्यादा लोगों को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 17 सितंबर 2020 को आए थे, तब एक दिन में कोरोना से 98,795 लोग संक्रमित होने का रिकॉर्ड बना था। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि फिलहाल संक्रमण 6.8 फीसदी की गति से ग्रोथ कर रहा है, पिछले साल इसकी ग्रोथ 5.5 फीसदी थी। फिलहाल स्थिति गंभीर है लोग सतर्कता बरतें और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उचित व्यवहार करें।

महाराष्ट्र में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण से राज्य में इतने नए केस आए कि अबतक के सारे रेकॉर्ड टूट गए। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57,074 नए केस सामने आए हैं, जो किसी भी एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगने वाली अपनी सीमाओं को सील करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है। हमने महाराष्ट्र की सीमा को सील किया है और छत्तीसगढ़ से लोगों के आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत करीब 52 दिन पहले हुई थी, लेकिन इसमें पहली लहर से ज्यादा पीक देखने को मिल रहा है।

कोरोना संक्रमण में करीब 7 गुने की बढ़ोतरी हुई है और साप्ताहिक मौतों के आंकड़ों में  करीब 59 फीसदी का उछाल आया है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 4,033 नए मामले आए, जो इस साल में सबसे अधिक संख्या है। 

देश में सामने आए कोविड-19 के नए मामलों में से 81 प्रतिशत आठ राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेश से

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 1,03,558 नए मामलों में से 81.90 प्रतिशत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब से हैं, जहां संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतारी दर्ज की जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि केवल महाराष्ट्र में ही एक दिन में सर्वाधिक 57,074 नए मामले यानी कुल 55.11 प्रतिशत मामले सामने आए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5,250 और कर्नाटक में 4,553 नए मामले सामने आए।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 7,41,830 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.89 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के अंदर उपचाराधीन मामलों में कुल 50,233 की बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में कुल 75.88 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं। केवल महाराष्ट्र में ही 58.23 प्रतिशत लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल में लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,16,82,136 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 52,847 लोग ठीक हुए। वहीं, पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत के 478 मामले सामने आए। इनमें से केवल महाराष्ट्र में ही 84.52 प्रतिशत मामले सामने आए। वहां 222 और उसके बाद पंजाब में 51 लोगों की पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत हुई।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेश में वायरस से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया। ये राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, लद्दाख, दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मिजारेम, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह और अरुणाचल प्रदेश हैं। मंत्रालस के बताया कि सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। 

Web Title: covid cases Highest ever 103558 new reported country Second wave Corona Maharashtra leads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे